AGRICULTURE FARM POND SCHEME RAJASTHAN
फार्म पौण्ड (खेत तलाई)
Rajasthan Kisan Pond Yojana: खुशखबरी! इस योजना से किसानों को मिलेंगे 63000 रुपये – ऐसे उठाएं लाभ – ना करें देरी : अगर आप किसान हैं तो आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना (Rajasthan Kisan Pond Yojana) का लाभ जुरुर उठाना चाहिए। राजस्थान सरकार राज्य के किसानों के लिए हमेशा से ही कई तरह की योजनाएं शुरु करती रहती है जिससे किसान को आर्थिक सहायता मिल सके। आज हम आपको एक ऐसी योजना (Rajasthan Kisan Pond Yojana) के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको 63 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकेगा। सरकार द्वारा दी जा रही ये राशि आप फार्म पौंड के लिए अनुदान के रूप में ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बारिश का पानी सहेजकर खेती करने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है।
जिले में गिरते भू जल स्तर को बनाए रखने और सिंचाई के पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए विभाग द्वारा फार्म पोंड निर्माण के लिए किसानों को अब प्रति फार्म पोंड रुपए 52,500 की बजाय 63,000 रुपए अथवा लागत का 60 प्रतिशत जो भी कम हो, अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा।
योजना के तहत किसान 2 तरह के फार्म पोंड बना सकेंगे
एक कच्ची खेत तलाई जिसमें 1200 घनमीटर (3 मीटर गहरा) के 63000 रुपए व दूसरा पानी को लंबे समय तक सहेज कर रखने के लिए प्लास्टिक सीट से तैयार किए जाने वाले फार्म पोंड के लिए रुपए 90,000 तक प्रति यूनिट आर्थिक सहायता दी जाएगी। डाॅ. जीएल चावला उप निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद ने बताया कि इस योजनांतर्गत किसानों को फार्म पोंड के साथ फव्वारा एवं ड्रिप सिंचाई का भी अनुदान दिया जाएगा।
- (राष्ट्रीय कृषि विकास योजना)
- वर्षा जल संग्रहण हेतु समस्त जिलों के कृषको के लिये फार्म पौण्ड (खेत तलाई) निर्माण महत्वपूर्ण एवं उपयोगी कार्य है।
फार्म पौंड बनाने के लिए कब और कितना अनुदान मिलेगा
- सभी श्रेणी के कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत (लागत का 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राज्य मद से देय है) अथवा अधिकतम राशि रूपये 63000/- कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा राशि रूपये 90,000/- प्लास्टिक लाइनिंग कार्य के साथ (300 माईक्रोन, बी आई एस मापदण्ड के अनुसार हो) जो भी कम हो, अनुदान देय होगा।
- इसके लिए आपको अभी से ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- और उसके बाद आपको कच्चे फार्म पौड़ बनाने के लिए सरकार की तरफ से 63000 रुपए का लाभ दिया जायेगा।
- इस योजना का लाभ सीधा किसान के बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा।
फार्म पौंड निर्माण करने के लिए जरूरी पात्रता :-
- वर्षा का पानी को बचाने के लिए कच्चा फॉर्म पौंड निर्माण करने के लिए 63000 रुपए सरकार की तरफ से दिए जायेंगे जो लागत का 60 प्रतिशत का भुगतान किया जायेगा बाकी 40 प्रतिशत का भुगतान किसान को खुद करना होगा।
- इस योजना (Rajasthan Kisan Pond Yojana) का लाभ न्यूनतम 400 घन मीटर व ज्यादा से ज्यादा 1200 घन मीटर का फार्म पौंड निर्माण करने के लिए दिया जायेगा।
- राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार किसान को अपने खेत में सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र ड्रिप अथवा स्प्रिंकलर लगाना अनिवार्य है उसके बाद ही किसान को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
- और इस योजना (Rajasthan Kisan Pond Yojana) का लाभ लेने के लिए किसान के पास कम से कम खुद की 0.5 हेक्टेयर तक की भूमि होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया :-
- कृषक नजदीकी नागरिक सेवा केन्द्र/ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा।
- हस्ताक्षरयुक्त मूल आवेदन को भरकर मय दस्तावेज कियोस्क पर जमा कराये जाने के साथ रसीद प्राप्त करेगा।
- आवेदक मूल आवेदन पत्र को ऑन-लाईन ई-प्रपत्र (e-Form) में भरेगा एवं आवश्यक दस्तावेज को स्केन कर अपलोड (Scan & Upload) करवायेगा।
स्वयं द्वारा आवेदन –
- आवेदक मूल आवेदन पत्र को ऑन-लाईन ई-प्रपत्र (e-Form) में भरेगा एवं आवश्यक दस्तावेज को स्केन कर अपलोड (Scan & Upload)करेगा।
- आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जाने की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
- आवेदक मूल दस्तावेजों को स्वयं अथवा डाक के माध्यम से संबंधित कृषि विभाग के कार्यालय में भिजवायेगा जिसकी प्राप्ति रसीद विभाग के कार्यालय से द्वारा दी जायेगी।
- आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो) तथा सादा पेपर पर शपथ पत्र कि मेरे पास कुल सिंचित एवं असिंचित भूमि है।
- संयुक्त खातेदार की स्थिति में सह खातेदार आपसी सहमति के आधार पर प्रति कृषक हिस्सा एक हैक्टेयर से अधिक होने पर ही एक ही खसरे में अलग-अलग फार्म पौण्ड बनाने पर अनुदान के हकदार होगे।
समय अवधि :-
- कार्य पूर्ण होने के उपरान्त 30 दिवस मे निस्तारण करना होगा।
लाभ प्राप्ति का स्त्रोत :-
- जिला स्तरीय संबंधित कृषि कार्यालय।
राजस्थान फार्म पौंड योजना के नियम और शर्तें:-
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ हर वर्ग के किसानों को मिल सकता है इस योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं की भूमि सहित जल स्रोत भी उपलब्ध होना चाहिए ।
- वे संस्थान और लाभार्थी भी इस योजना के लाभ के पात्र हैं जो कम से कम सात वर्षों से लीज़ अग्रीमेंट के तहत उस भूमि पर खेती कर रहें हैं ।
- Rajasthan Kisan Pond Yojana का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, भूमि पहचान पत्र (खाता खेसरा) तथा बैंक में खाता इत्यादि होना आवश्यक है ।
- इस योजना के तहत ड्रिप या टपकन सिंचाई, मिनी स्प्रिंकल, माइक्रो स्प्रिंकल, और स्प्रन्कलर सिंचाई मशीनों के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्रदान की जाती है।
- प्रधानमंत्री कृषक कल्याण योजना का अनुदान प्राप्त करने की योग्यता की जानकारी आप अपने सम्बंधित राज्य के कृषि मंत्रालय के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं क्योकि इसकी योग्यता सम्बंधित राज्य के मानदंडो पर तय की जाती है।
- प्रधानमंत्री कृषक सिंचाई योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप pmksy.gov.in पर जा सकते हैं।
फार्म पौंड योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड (Aadar Card)
- भामाशाह कार्ड
- खेत की जमाबंदी
- खेत का नक्शा
- बैंक खाता संख्या
कहां सम्पर्क करें :-
- ग्राम पंचायत स्तर पर :- कृषि पर्यवेक्षक
- पंचायत समिति स्तर पर :- सहायक कृषि अधिकारी
- उप जिला स्तर पर :- सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) / उद्यान कृषि अधिकारी।
- जिला स्तर पर :- उप निदेशक कृषि (विस्तार) / उपनिदेशक उद्यान।
FARM POND SUBSIDY YOJANA ONLINE APPLY IMPORTANT LINKS
क्या आप अभी किसी भी मंडी में उपस्थित हैं ? | आज के मंडी भाव व फोटो भेजने हेतु यहाँ क्लिक करें |
कृषि मंडियों के आज के अपडेटेड भाव देखने के लिए मंडी नाम पर क्लिक कीजिए 👇👇👇
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमसे निम्न प्रकार से जुड़ सकते हैं –
- किसान सलाहकार के रूप में
- कृषि विशेषज्ञ के रूप में
- अपने क्षेत्र के मंडी भाव उपलब्ध करवाने के रूप में
- कृषि ब्लॉग लेखक के रुप में
अगर अप उपरोक्त में से किसी एक रूप में हमसे जुड़ना चाहते हैं तो 👇👇👇
सोशल मीडिया पर हमसे जरूर जुड़े 👇👇👇