क्या गेंहू MSP के उपर बिकेगा | गेंहू तेजी मंदी रिपोर्ट
क्या गेंहू MSP के उपर बिकेगा | गेंहू तेजी मंदी रिपोर्ट
दोस्तो AGRICULTUREPEDIA.IN पर हमारी फसलों के भाव की तेजी मंदी रिपोर्ट सटीक बैठ रही है हमें पूरी उम्मीद है कि डेली रिपोर्ट आपको टोप भाव दिलवाने में उपयोगी साबित हो रही होगी। आज की रिपोर्ट में हम गेंहू के भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट पर फोकस करेंगे|
गेहूँ ताजा मार्केट रेट और तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो गेहूं का सीज़न शुरू हो चुका है। जल्दी ही मंडियां गेहुंआ रंग की चादर ओढ़े नजर आयेंगी। ऐसे में सभी किसान भाइयों को गेहूं का अच्छा भाव मिले इसके लिए हमारी कोशिश है कि आपको सही समय पर सही जानकारी देते रहें|
AGRICULTUREPEDIA.IN
दोस्तो पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ ही राजस्थान की मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है और जल्दी ही आवकों में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, आवक का प्रेसर भाव पर देखने को मिल सकता है और अप्रैल तक गेहूं के मौजूदा भाव 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी आने की प्रबल संभावना है। शुक्रवार को दिल्ली की नरेला मंडी में नया गेहूं बोली पर 2072 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। गेहूं के आम भाव 2150 से लेकर 2200 को रेंज में चल रहे हैं। मौजूदा कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल का नरमी के बाद भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) 2,025 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास आ सकते हैं।
निर्यात को लेकर क्या है माहौल
हालांकि कुछ जानकारों के अनुसार रूस-यूक्रेन युद्ध की जंग जारी रही तो फिर गेहूं की कीमतों में ज्यादा मंदी की संभावना कम है। रूस और यूक्रेन गेहूं के सबसे बड़े उत्पादकों में हैं। रूस – यूक्रेन से गेहूं निर्यात नही होने के कारण विश्व बाजार में दाम तेज रह सकते हैं। ऐसे में भारत से गेहूं का निर्यात बढ़ने की संभावना रहेगी। लेकिन घरेलू बाजार पर इसका कितना असर देखने को मिलेगा यह अप्रैल के पहले हफ्ते में ही स्पष्ट हो जाएगा।
सरकारी खरीद पर अपडेट
जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि केंद्र सरकार ने चालू सीजन में 444 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है इसमें पंजाब से 132 लाख टन, मध्यप्रदेश 129 लाख टन, हरियाणा से 85 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 60 लाख टन, राजस्थान से 23 लाख टन, बिहार से 10 लाख टन, उत्तराखंड से 2.20 लाख टन, गुजरात से 2 लाख टन, हिमाचल प्रदेश से 27,000 टन, जम्मू-कश्मीर से 35,000 टन और दिल्ली से 18,000 टन का लक्ष्य शामिल है। पिछले रबी सीजन में 433.44 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
पहली अप्रैल से ज्यादातर राज्यों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में गेहूं की खरीद 15 जून 2022 तक चलेगी। बिहार और हिमाचल प्रदेश में खरीद 15 अप्रैल से शुरू होगी और मध्य प्रदेश के कई जिलों में 20 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो गई थी।
गेहूं के भाव (mill)
कानपुर भाव ₹ 2150
रायबरेली भाव ₹ 2160
लखनऊ भाव ₹ 2170
गोंडा भाव ₹ 2180
बाराबंकी भाव ₹ 2200
हापुड़ भाव ₹ 2175
आगरा भाव ₹ 2200
दुर्ग भाव ₹ 2150
गाज़ियाबाद भाव ₹ 2180
नागपुर भाव ₹ 2200
अपील | फसलों के भाव | तेजी मंदी रिपोर्ट | Teji Mandi Report
हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए AGRICULTUREPEDIA.IN किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है । इसलिए वायदा कारोबार को लगातार मॉनिटर करते रहें। फसलों के भाव की अनिश्चितता को देखते हुए माल बेचने या खरीदने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें।
क्या आप अभी किसी भी मंडी में उपस्थित हैं ? | आज के मंडी भाव व फोटो भेजने हेतु यहाँ क्लिक करें |
कृषि मंडियों के आज के अपडेटेड भाव देखने के लिए मंडी नाम पर क्लिक कीजिए 👇👇👇
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमसे निम्न प्रकार से जुड़ सकते हैं –
- किसान सलाहकार के रूप में
- कृषि विशेषज्ञ के रूप में
- अपने क्षेत्र के मंडी भाव उपलब्ध करवाने के रूप में
- कृषि ब्लॉग लेखक के रुप में
अगर अप उपरोक्त में से किसी एक रूप में हमसे जुड़ना चाहते हैं तो 👇👇👇
सोशल मीडिया पर हमसे जरूर जुड़े 👇👇👇