15 जून से शुरू होगी पूर्व मानसून की गतिविधियां | जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
15 जून के बाद से भी मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. लू की मार से कुछ राहत मिलेगी. अभी फिलहाल 3 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में धूल भरी आंधियां चलने की संभावना जताई जा रही है|
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी तक जारी है और प्रदेश वासियों को इस गर्मी से राहत का बेसब्री से इंतजार भी हो रहा है. यूँ तो देशभर में गर्मी का प्रकोप अभी तक बना हुआ है, सब यही उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्दी ही मानसून आकर देशभर में शीतल जल की बौछार करेगा और इस बेचैन करने वाली गर्मी से सबको छुटकारा मिलेगा.
राजस्थान को अभी और करना होगा बारिश का इंतज़ार
जहां तक राजस्थान की बात है, राजस्थान को अभी भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है| राजस्थान में लू का दौर अभी तक जारी रहेगा लेकिन कहते हैं ना कि इंतजार का फल मीठा होता है, 15 जून के बाद यहां भी मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू हो सकती. और लू की मार से भी राहत मिलेगी | अभी फिलहाल 3 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में धूल भरी आंधियां चलने की संभावना जताई जा रही है |
यह साल बेहद गर्म रहा है
गर्मी ने इस बार गर्मी का भीषण कहर बरसाया है और जून माह के अधिकतम तापमान के रिकॉर्ड भी टूटे हैं. हालांकि अगले 48 घंटों में राहत मिलने के अभी आसार नहीं है लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि जल्दी ही मानसून यहां भी दस्तक दे देगा.
शुष्क हवाओं का दौर यु ही जारी रहेगा आगामी एक सप्ताह तक शुष्क पश्चिमी हवाओं से राजस्थान को यु ही जूझना होगा. इस बार राजस्थान में गर्मी ने मार्च के दूसरे सप्ताह से ही अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया था और उसके बाद इसमें जरा सी भी कमी नहीं आई.
माह दर माह बढ़ रही है
अप्रैल का माह रिकॉर्ड तोड़ने वाला रहा और मई में गर्मी का कहर और भी बढ़ता गया. जून भी गर्मी के मामले में किसी तरह से कम नहीं रहा. इसने आम जीवन में उथल-पुथल मची हुई है. एक दो बार हुई हल्की बरसात ने कुछ उम्मीद जगाई थी लेकिन इसने तपन और बेचैनी और बढ़ाने का ही काम किया
ख़बरे और भी हैं आपके काम की…
- किसान योजना : सिंचाई पाइप लाइन योजना | अनुदान सब्सिडी | ऑनलाइन आवेदन पत्र की जानकारी
- मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022 Free Smartphone Yojana ऑनलाइन आवेदन व लाभार्थी सूची
- कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान सोलर पंप कृषि कनेक्शन फॉर्म
- किसान सम्मान निधि लिस्ट 2022 : pmkisan.gov.in List : PM Kisan Status
- किसान सम्मान निधि योजना व लाभन्वित लिस्ट
REET तैयारी का फ्री खजाना
✍Imp. UPDATE – आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए .⟳ Thanks By GETBESTJOB.COM Team |