Select Page

कृषि – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न भाग 2

by | Mar 20, 2023 | कृषि सलाह

प्रधानमंत्री फसल बीमा

  1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या हैं ?

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिमों की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई करने का माध्यम है। इससे किसानों को अचानक आए जोखिम या प्रतिकूल मौसम की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है।

  2. फसल बीमा कौन करवा सकता हैं ?

    ऋणी एवं गैर ऋणी किसान अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित की गई फसलों के बीमा का लाभ उठा सकते हैं। ऋणी किसानों एवं गैर ऋणी किसानों के लिए यह योजना स्वैच्छिक है। यदि कोई ऋणी कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ नहीं लेना चाहता है तो उन्हें बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गए निर्धारित प्रपत्र में लिखित में यह आवेदन करना होगा कि उसे खरीफ 2020 के लिए फसल बीमा से पृथक रखा जाये। जिसके आवेदन की अन्तिम तिथि 8 जुलाई, 2020 है।

  3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के लिए बीमित राशि क्या होगी?

    बीमित राशि गत 7 वर्षों के जिला स्तर के उपज में से सर्वश्रेष्ठ 5 वर्षों के उपज के औसत को न्यूनतम समर्थन मूल्य से गुना के अनुसार तथा जिन फ़सलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नहीं है उनके लिए बाजार भाव से गुणा कर तय की गयी है।

  4. फसल बीमा के लिए कृषक द्वारा देय प्रीमियम दर क्या हैं?

    खरीफ मौसम के लिए 2 प्रतिशत, रबी मौसम हेतु 1.5 प्रतिशत, व्यावसायिक और बागवानी फसलों हेतु बीमित राशि का 5 प्रतिशत।

  5. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कौन-कौन से जोखिम शामिल हैं ?
    • फसलों की बुवाई/बुवाई न कर पाने/असफल अंकुरण जोखिमः- बीमित क्षेत्र में कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसम/मौसमी दशाओं के कारण बुवाई/पौध रोपण/अंकुरण न होने से हुई हानि से सुरक्षा प्रदान करना ।
    • खड़ी फसल (बुवाई से कटाई तक) सूखा, शुष्क स्थिति/बाढ़, जलप्लावन, व्यापक रूप से कीटों व रोगों के प्रभाव, भूस्खलन, प्राकृतिक कारणों से आग, आकाशीय बिजली, तूफान, ओलावृष्टि तथा चक्रवात जैसे रोके न जा सकने वाले जोखिमों के कारण उपज नुकसान को आच्छादन करने के लिए व्यापक जोखिम बीमा आवरण प्रदान किया जाता है।
    • फसल कटाई के उपरान्त नुकसानः- यह प्रावधान ओलावृष्टि, चक्रवात, चक्रवाती वर्षा और बेमौसम वर्षा होने की स्थिति में व्यक्तिगत आधार पर खेत में ”काटकर व फैलाकर/छोटे गठ्ठरों में बांधकर” सुखाने हेतु रखी गई फसलों को फसल कटाई के पश्चात् केवल 14 दिनों की अधिकतम अवधि में हानि होने की स्थिति में संरक्षण प्राप्त है।
    • स्थानीय आपदाएंः- योजना के तहत स्थानीयकृत जोखिमों /आपदाओं यथा ओलावृष्टि, भू-स्खलन, जलभराव, बादल फटने तथा अधिसूचित इकाई अथवा किसी खेत के हिस्से पर बिजली गिरने के कारण प्राकृतिक आग लगने से फसल को होने वाले नुकसान को व्यक्तिगत किसानों के खेत के स्तर पर बीमा सुरक्षा प्रदान की गयी है।
  6. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कौन-कौन से जोखिम शामिल नहीं हैं?

    योजना के अन्तर्गत युद्ध तथा नाभिकीय जोखिमों के कारण होने वाले नुकसान, दुर्भावनापूर्ण क्षति तथा अन्य निवारण योग्य जोखिमों को (योजना से) बाहर रखा जाएगा।

  7. इस योजना के तहत गैर-ऋणी किसान बीमा कैसे ले सकतें हैं?

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा प्राप्त करने के इच्छुक गैर-ऋणी किसान निकटतम बैंक शाखा/सहकारी समिति/ अधिकृत चैनल पार्टनर/जन सेवा केंद्र (सीएससी) /बीमा कम्पनी या उनके अधिकृत एंजेट से सम्पर्क कर सकते हैं या निर्धारित तिथि के अंतर्गत स्वयं राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल – https://www.pmfby.gov.in ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं।

  8. गैर ऋणी किसान द्वारा फसल बीमा लेने के लिए कौन से दस्तावेज जमा करवाना अनिवार्य हैं?

    गैर ऋणी किसानों को अधिसूचना अनुसार भू-अभिलेख, आधार कार्ड, बोई हुई फसल का प्रमाण पत्र (कृषि या राजस्व विभाग के कार्मिको द्धारा जारी), मालिक से घोषणा पत्र/अनुबंध (पट्टे की भूमि के मामले में), बैंक पास बुक कॉपी जमा कराना अनिवार्य होगा। इसे राज्यों द्वारा अधिसूचना में ही परिभाषित किया जाएगा।

  9. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा इकाई क्या हैं?

    मुख्य फसलों के लिए बीमा इकाई पटवार मंडल स्तर एवं अन्य फसलों के लिए बीमा इकाई तहसील स्तर है।

  10. स्थानीक आपदाओं से फसल में नुकसान होने पर सूचना दर्ज करने की प्रक्रिया क्या हैं?

    प्रभावित बीमित कृषक को आपदा के 72 घण्टे के अन्दर सीधे बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर …….1800223123123…………. पर अथवा लिखित में अपने बैंक/कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से सूचित करवाना आवश्यक है। यदि 72 घण्टे में कृषक द्वारा पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं करवाई जाती है तो वह कृषक 7 दिवस में पूर्ण सूचना निर्धारित प्रपत्र में सम्बन्धित बीमा कम्पनी को देना आवश्यक होगा, जिसमें किसान का नाम, मोबाईल नं., अधिसूचित पटवार सर्किल, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आपदा का प्रकार, प्रभावित फसल आदि की सूचना अंकित होनी चाहिए।

    • ऋणी एवं गैर ऋणी किसानो के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2020 है।
    • फसली ऋण लेने वाले कृषकों द्वारा योजना से पृथक होने के लिए संबंधित बैंक में 8 जुलाई, 2020 तक लिखित में घोषणा पत्र दिया जाना अनिवार्य है।

खेतों की तारबंदी

  1. फसलों को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए क्या कोई योजना है ?

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन के अन्तर्गत खेतों की तारबंदी पर अनुदान दिया जाता है।

  2. तारबंदी पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें ?

    कृषक नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

  3. आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता है ?

    आवेदन के साथ आधार कार्ड, जनआधार कार्ड की छाया प्रति जमा बन्दी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नहीं हो) तथा बैंक खाते के विवरण की छाया प्रति।

  4. तारबंदी पर अनुदान हेतु क्या पात्रता है ?

    सभी श्रेणी के कृषक अनुदान के पात्र है। तारबंदी पर अनुदान के लिए निर्धारित क्षेत्र में कम से कम 3 कृषकों का एक समूह व कम से कम 5 हैक्टेयर कृषि भूमि हो।

  5. तारबंदी पर कितना अनुदान देय है ?

    तारबंदी पर पेरीफरी (परिधि) कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि 40,000 रूपये जो भी कम हो देय है। प्रति कृषक अधिकतम 400 रनिंग मीटर पर 100 रूपये प्रति मीटर की दर से अनुदान दिया जा सकता है।

  6. अनुदान राशि कैसे प्राप्त होगी ?

    तारबंदी पर मिलने वाली अनुदान राशि कृषकों के बैंक खातों में सीधे ही जमा होगी।

फसल प्रदर्शनों पर अनुदान

  1. क्या कृषि विभाग द्वारा फसल प्रदर्शनों पर अनुदान दिया जाता है ?

    कृषि विभाग द्वारा रबी व खरीफ में होने वाली विभिन्न फसलों के प्रदर्शनों पर अनुदान दिया जाता है।

  2. तिलहनी फसलों पर किस योजना में अनुदान दिया जा रहा है ?

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन&तिलहन के अन्तर्गत मूंगफली] सोयाबीन] तिल] अरण्डी] सरसों व अलसी की फसलों पर आयोजित होने वाले फसल प्रदर्शनों पर कुल लागत के 50 प्रतिशत अनुदान (फसलवार निर्धारित सीमा तक) पर कृषि आदान उपलब्ध करवाए जाते है।

  3. दलहनी फसलों पर किस योजना में अनुदान दिया जा रहा है ?

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन&दलहन के अन्तर्गत मोठ] मूंग] उड़द व चना की फसलों पर आयोजित होने वाले फसल प्रदर्शनों के कृषि आदान फसलवार निर्धारित सीमा तक शत&प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते है।

  4. कपास की फसल पर किस योजना में अनुदान दिया जा रहा है ?

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन&वाणिज्यक फसल के अन्तर्गत कपास की फसल के आयोजित होने वाले फसल प्रदर्शनों के कृषि आदान निर्धारित सीमा तक शत&प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते है।

  5. मक्का व जौ फसलों पर किस योजना में अनुदान दिया जा रहा है ?

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन&मोटा अनाज के अन्तर्गत मक्का व जौ की फसलों पर आयोजित होने वाले फसल प्रदर्शनों के कृषि आदान फसलवार निर्धारित सीमा तक शत&प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते है।

  6. बाजरा व ज्वार फसलों पर किस योजना में अनुदान दिया जा रहा है ?

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन&न्यूट्री सीरियल के अन्तर्गत बाजरा व ज्वार की फसलों पर आयोजित होने वाले फसल प्रदर्शनों के कृषि आदान फसलवार निर्धारित सीमा तक शत&प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते है।

  7. गेहॅू की फसल पर किस योजना में अनुदान दिया जा रहा है ?

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन&गेहॅू के अन्तर्गत गेहॅू की फसल पर आयोजित होने वाले फसल प्रदर्शनों के कृषि आदान फसलवार निर्धारित सीमा तक शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते है।

  8. क्या नीम] जोजोबा व जैतून के पौध रोपण के लिए अनुदान देय है ?

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन&वृक्ष जनित तिलहन के अन्तर्गत नीम] जोजोबा व जैतून के पौध रोपण के लिए फसलवार तथा फसल की आयुवार अलग-अलग अनुदान देय है।

  9. फसल प्रदर्शन पर अनुदान लेने हेतु किससे सर्म्पक करें ?

    फसल प्रदर्शन पर अनुदान लेने हेतु सीजन पूर्व अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक@सहायक कृषि अधिकारी@सहायक निदेशक कृषि@उप निदेशक कृषि से सर्म्पक करें।

  10. फसल प्रदर्शन पर अनुदान हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता है ?

    फसल प्रदर्शन आवेदन के साथ आधार कार्ड@जन आधार कार्ड की छाया प्रति तथा जमा बन्दी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नहीं हो) की आवश्यकता होती है।

कृषि यंत्र अनुदान वितरण कार्यक्रम

  1. योजना का उद्देश्य क्या है ?

    उन्नत कृषि यंत्र क्रय करने के लिये अनुमोदित कृषि यंत्रों पर कृषकों को अनुदान के रूप में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

  2. अनुदान प्राप्त करने के लिये पात्रता क्या है ?

    समस्त कृषक पात्र हैं। कृषि भूमि का स्वामित्व अनिवार्य है।

  3. अनुदान प्राप्त करने के लिये आवेदन कैसे करना है ?

    कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिये निकटतम ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना होता है।

  4. कृषि यंत्र क्रय करने के बाद आवेदन करना है या कोई स्वीकृति विभाग से जारी होने के बाद क्रय करना है ?

    कृषक को पहले ऑनलाईन आवेदन करना होता है जिसके बाद 15 दिन में प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाती है। प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के 45 दिन के भीतर पंजीकृत निर्माता/विक्रेता से कृषि यंत्र क्रय करना अनिवार्य है नहीं तो कृषक की प्रशासनिक स्वीकृति स्वतः ही निरस्त हो जाती है।

  5. ऑनलाईन आवेदन हेतु क्या-क्या दस्तावेज चाहिये ?

    आधार कार्ड/जनाधार कार्ड, जमाबंदी या राजस्व पास-बुक की नकल, लघु-सीमान्त कृषक का प्रमाण पत्र (यदि आवश्‍यकता हो तो), ट्रैक्‍टर चलित कृषि यंत्र हेतु ट्रैक्‍टर के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की प्रति तथा बैंक खाते का पूर्ण विवरण।

  6. अनुदान कितना मिलता है ?

    योजनाओं के प्रावधान के अनुसार एस.सी./एस.टी./लघु/सीमान्त एवं महिला कृषकों को यंत्र की लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को अधिकतम 40 प्रतिशत तक।

  7. अनुदान कैसे मिलता है नकद या चैक से ?

    अनुदान राशि का भुगतान कृषक के बैंक खाते में ऑनलाईन किया जाता है।

  8. एक बार में कितने यंत्रों के लिये आवेदन कर सकते हैं ?

    अलग-अलग प्रकार के अधिकतम 3 यंत्रों के लिये आवेदन कर सकते हैं। परन्तु एक ही श्रेणी के यन्त्र पर तीन वर्ष में एक बार ही अनुदान मिल सकता है ।

पौध संरक्षण

  1. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन का तरीका क्या है ?

    कृषक पौध संरक्षण यंत्र/रसायन अनुदान हेतु आवेदन पत्र, कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी/सहायक/उप निदेशक, कृषि (वि0) के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

  2. अनुदान पर पौध संरक्षण यंत्र क्रय करने का क्या प्रावधान है ?

    कृषक अनुदान पर पौध संरक्षण यंत्र क्रय करना चाहता है तो यंत्र की पूर्ण राशि क्रय विक्रय सहकारी समिति/ग्राम सेवा सहकारी समिति/पंजीकृत निर्माता/अधिकृत विक्रेता को जमा कराकर यंत्र प्राप्त किये जाने का प्रावधान है। अनुदान की राशि का भुगतान भौतिक सत्यापन के पश्चात् संबंधित उप/सहायक निदेशक कृषि कार्यालय द्वारा संबंधित कृषक को ऑन-लार्इन बैंक खाते में किया जाता है।

  3. पौध संरक्षण यंत्र पर कितना अनुदान मिलता है ?

    कृषकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन/दलहन/गेहूं/न्यूट्री सिरियल्स), योजनान्तर्गत मानव चालित पौध संरक्षण यंत्र पर 40-50 प्रतिशत या 600-750 रूपये, शक्ति चालित पौध संरक्षण यंत्रों पर लागत का 40-50 प्रतिशत या 2500 से 10000 रूपये, ट्रैक्टर चालित पौध संरक्षण यंत्रों पर लागत का 40-50 प्रतिशत या 28000 से 37000 रूपये तक अनुदान दिये जाने का प्रावधान है।

  4. योजना का लाभ लेने के लिए कौन पात्र है ?

    राज्य के सभी ऐसे कृषक जिन्हें विभाग की किसी भी योजना से लाभ नहीं मिला है एवं जिले में चयनित आदर्श गाव के कृषकों को प्राथमिकता प्रदान कर लाभान्वित किया जाता है। पौध संरक्षण यंत्रों के वितरण में अनुसूचित जाति/जन जाति, महिला, बीपीएल, सीमान्त, लघु कृषकों एवं अन्त्योदय/खाद्य सुरक्षा परिवारों के कृषकों को प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाता है। लघु/सीमान्त/अजा/अजजा/महिला कृषकों की श्रेणी हेतु उप निदेशक कृषि (विस्तार)/सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) अपने स्तर पर जमाबन्दी/पासबुक के आधार पर कृषक के जोत/जाति/लिंग/श्रेणी का निर्धारण करते हुए अनुदान स्वीकृत कर सकता है। लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु 30 प्रतिशत महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाती है।

  5. आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज जमा करवाना अनिवार्य है ?

    आधार कार्ड की प्रतिलिपि, बैंक खाते की पासबुक/चैक की प्रतिलिपि/पौध संरक्षण यंत्रों पर अनुदान प्राप्ति हेतु फोटो।

  6. लाभार्थी को मिलने वाले अनुदान की जानकारी कैसे मिलती है ?

    संबंधित उप/सहायक निदेशक कृषि (वि.) कार्यालय द्वारा अनुदान की राशि का भुगतान कृषक को ऑन-लार्इन किया जाता है। जिसकी सूचना कृषक के मोबाइल पर सन्देश के माध्यम से सम्प्रेषण होता है एवं सबंधित कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी द्वारा भी उपलब्ध रिकार्ड अनुसार सूचना दी जाती है।

  7. योजना किस प्रकार की है ?

    व्यक्तिगत

कृषि यंत्र अनुदान

  1. योजना का उद्देश्‍य क्‍या है ?

    उन्‍नत कृषि यंत्र क्रय करने के लिये भारत सरकार प्रवर्तित योजनाओं में अनुमोदित कृषि यंत्रों पर कृषकों को अनुदान के रूप में वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई जाती है।

  2. अनुदान प्राप्‍त करने के लिये पात्रता क्‍या है ?

    समस्‍त कृषक पात्र हैं। कृषि भूमि का स्‍वामित्‍व अनिवार्य है।

  3. अनुदान प्राप्‍त करने के लिये आवेदन कैसे करना है ?

    कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्‍त करने के लिये निकटतम ई-मित्र के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन करना होता है।

  4. कृषि यंत्र क्रय करने के बाद आवेदन करना है या कोई स्‍वी़कृति विभाग से जारी होने के बाद क्रय करना है ?

    कृषक को पहले ऑनलाईन आवेदन करना होता है जिसके उपरान्‍त 15 दिवस में प्रशासनिक स्‍वीकृति जारी की जाती है। प्रशासनिक स्‍वीकृति जारी होने के 45 दिवस के भीतर पंजीकृत निर्माता/विक्रेता से कृषि यंत्र क्रय करना अनिवार्य है नहीं तो कृषक की प्रशासनिक स्‍वीकृति स्‍वत: ही निरस्‍त हो जाती है।

  5. ऑनलाईन आवेदन हेतु क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज चाहिये ?

    आधार कार्ड/जनाधार कार्ड, जमाबन्‍दी की पास-बुक की नकल, लघु-सीमान्‍त कृषक का प्रमाण पत्र (यदि आवश्‍यकता हो तो), ट्रैक्‍टर चलित कृषि यंत्र हेतु ट्रैक्‍टर की आर.सी. की प्रति तथा बैंक खाते का पूर्ण विवरण।

  6. अनुदान कितना मिलता है ?

    योजनाओं के प्रावधान के अनुसार एस.सी./एस.टी./लघु/सीमान्‍त एवं महिला कृषकों को यंत्र की लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक तथा अन्‍य को अधिकतम 40 प्रतिशत तक।

  7. अनुदान कैसे मिलता है नकद या चैक से ?

    अनुदान राशि का भुगतान कृषक के बैंक खाते में ऑनलाईन किया जाता है।

  8. एक बार में कितने यंत्रों के लिये आवेदन कर सकते हैं ?

    अलग-अलग प्रकार के अधिकतम 3 यंत्रों के लिये आवेदन कर सकते हैं।

su_button target=”blank” style=”ghost” color=”#d60b0b” size=”7″ wide=”yes” center=”yes” text_shadow=”0px 1px 1px #000000″]कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!![/su_button]

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

आप हमसे निम्न प्रकार से जुड़ सकते हैं –

  • किसान सलाहकार के रूप में 
  • कृषि विशेषज्ञ के रूप में 
  • अपने क्षेत्र के मंडी भाव उपलब्ध करवाने के रूप में  
  • कृषि ब्लॉग लेखक के रुप में 

अगर अप उपरोक्त में से किसी एक रूप में हमसे जुड़ना चाहते हैं तो 👇👇👇

सोशल मीडिया पर हमसे जरूर जुड़े 👇👇👇

JOIN OUR TELEGRAM                                JOIN OUR FACEBOOK PAGE

जीरा उत्पादन की उन्नत तकनीकी

Advanced technology of cumin production जीरा उत्पादन की उन्नत तकनीकी

सौंफ की उन्नत खेतीबाड़ी

Improved Cultivation of Fennel / सौंफ की उन्नत खेतीबाड़ी

अच्छी निर्यात मांग के कारण कीमतें बढ़ने के बाद मुनाफावसूली से जीरा में गिरावट आई

अच्छी निर्यात मांग के कारण कीमतें बढ़ने के बाद मुनाफावसूली से जीरा में गिरावट आई Jeera dropped on profit booking after prices rose due to good export demand

देवली टोंक कृषि मंडी आज के भाव

Deoli mandi ke latest bhav 2023 : mandi ke bhav आजके देवली मंडी भाव देवली KRISHI MANDI KE BHAV AAJ KE Deoli KRISHI MANDI BHAV देवली मंडी सबसे लेटेस्ट भाव कृषि उपज मंडी देवली agriculturepedia Rajasthan Mandi Bhav नवीनतम भाव उपलब्ध : Deoli Mandi Bhav

आज के रायसिंहनगर कृषि मंडी भाव

Raisinghnagar Mandi Ke Latest Bhav 2023 आजके गंगानगर मंडी भाव रायसिंहनगर KRISHI MANDI KE BHAV AAJ KE RAISINGHNAGAR KRISHI MANDI BHAV रायसिंहनगर मंडी सबसे लेटेस्ट भाव कृषि उपज मंडी रायसिंहनगर Rajasthan Mandi Bhav

आज के गंगानगर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के गंगानगर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Ganganagar Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के बारां कृषि मंडी भाव

BARAN mandi ke latest bhav 2023 आजके बारां मंडी भाव बारां KRISHI MANDI KE BHAV AAJ KE BARAN KRISHI MANDI BHAV बारां मंडी सबसे लेटेस्ट भाव कृषि उपज मंडी बारां Rajasthan Mandi Bhav नवीनतम भाव उपलब्ध : BARAN Mandi Bhav BARAN mandi ke latest bhav 2023

आज के बीकानेर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के बीकानेर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Bikaner Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के मेड़ता मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के मेड़ता मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest MERTA Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के फलोदी मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के फलोदी मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Phalodi Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के ब्यावर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के ब्यावर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Beawar Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Kishangarh Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के सुरतगढ़ कृषि मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के सुरतगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Suratgarh Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के नोखा मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के नोखा मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Nokha Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के ओसियां मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के ओसियां मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Osian Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के बिलाड़ा मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के बिलाड़ा मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Bilara Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के भगत की कोठी मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के भगत की कोठी मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Bhagat Ki Kothi Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के जोधपुर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के जोधपुर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Jodhpur Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के डेगाना मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के डेगाना मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Degana Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के नोहर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के नोहर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Nohar Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

✍Imp. UPDATE किसान भाइयो के लिए खेतीबाड़ी और कृषि मंडी भाव के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से आपको किसान समाचार, किसान योजनाएँ, उर्वरक, कृषि मंडी के भाव और किसानो की सभी जानकारियोँ की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए ⟳ Thanks By  AGRICULTUREPEDIA.IN Team Join Now

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

कृषि के इस अपडेट को आप अपने मित्रो, कृषको और उनके सोशल प्लेटफोर्म पर अवश्य शेयर करके आप किसान भाइयो का सकारात्मक सहयोग करेंगे|

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

राजस्थान की महत्वपूर्ण मंडियों के भाव

🌾 आज 20 मई के भाव ☘️ श्री विजयनगर मंडी के भाव सरसों 4200 से 4630, गेहूं 2050 से 2280, नरमा 7500 से 7840, ग्वार 5100 से 5301, बाजरी 2000 से 2200, मुंग 6800 से 7700, जौ 1600 से 1850, चना 4500 से 4680, कपास 8000 से 8200 ☘️ अनूपगढ़ मंडी के भाव सरसों 4000 से 4650, ग्वार 5000 से 5265, नरमा 7200 से 7881, मुंग 7000 से 7880, गेहूं 1980 से 2260, चना 4500 से 4760, बाजरी 2100 से 2150, कपास 7500 से 8100 ☘️ ऐलनाबाद मंडी का भाव नरमा 7500 से 7800, सरसों 4000 से 4741, ग्वार 4900 से 5290, कनक 2150 से 2345, अरिंड 5700 से 6100, चना 4400 से 4700, मुंग 6500 से 7800 ☘️ आदमपुर मंडी का भाव नरमा 7500 से 7700, सरसों 4200 से 4850, ग्वार 5000 से 5311,गेहूं 2060 से 2300,जौ 1650 से 1800 🌾 अपडेट के लिए पढते रहे AGRICULTUREPEDIA

आज के ग्वार भाव

🌾 आज 20 मई ग्वार के भाव मेड़ता मंडी ग्वार का भाव : 5050 से 5530 डेगाना मंडी ग्वार का भाव : 4500 से 5480 नागौर मंडी ग्वार का भाव : 4800 से 5450 नोखा मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5480 बीकानेर मंडी ग्वार का भाव : 5400 से 5460 बिलाड़ा मंडी ग्वार का भाव : 5200 से 5400 जोधपुर मंडी ग्वार का भाव : 4800 से 5465 फलोदी मंडी ग्वार का भाव : 4900 से 5451 ओसियां मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5460 किशनगढ़ मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5370 ब्यावर मंडी ग्वार का भाव : 4900 से 5441 बिजयनगर मंडी ग्वार का भाव : 4800 से 5430 भगत की कोठी मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5420 नोहर मंडी ग्वार का भाव : 5400 से 5460 सूरतगढ़ मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5450 श्रीगंगानगर मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5651 रायसिंहनगर मंडी ग्वार का भाव : 5350 से 5501 आदमपुर मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5480 गोलूवाला मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5450 अनूपगढ़ मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5460 पदमपुर मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5440 करणपुर मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5435 ऐलनाबाद मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5466 गजसिंहपुर मंडी ग्वार का भाव : 5200 से 5435 बारां मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5435 🌾 अपडेट के लिए पढते रहे AGRICULTUREPEDIA
JOIN AGRICULTUREPEDIA FACEBOOK

आपकी बातें और सुझाव

No comments to show.

मध्य प्रदेश कृषि मंडियों के आज के भाव

      नवीनतम अपडेट

      Pin It on Pinterest

      Shares
      Share This

      Share This

      Share this post with your friends!