प्रति किसान 1800 का फायदा:2 हजार यूनिट बिजली फ्री देने में जोधपुर डिस्कॉम पर पड़ेगा 88 करोड़ का भार Benefit of 1800 per farmer 2 thousand units of electricity free : प्रतिमाह 2 हजार यूनिट बिजली फ्री मिलेगी जोधपुर डिस्कॉम के 13 वृत के 4,89,237 किसानों को प्रतिमाह 2 हजार यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इससे राज्य सरकार पर 88 करोड़ 6 लाख 26 हजार 600 रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
Benefit of 1800 per farmer 2 thousand units of electricity free
अब तक इन किसानों को प्रति यूनिट 90 पैसे अपनी जेब से देने पड़ते थे, लेकिन अब 2 हजार यूनिट तक इनसे कोई राशि नहीं ली जाएगी। वहीं इससे ऊपर के बिजली यूनिट पर सरकार द्वारा पूर्व की तरह 90 पैसे लिए जाएंगे।
राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों के लिए प्रति यूनिट 5.55 रुपए दर तय थी। इसमें 4.65 रुपए की सब्सिडी सरकार डिस्कॉम को देती थी, जबकि 90 पैसे किसानों से लेती थी, लेकिन अब 2 हजार यूनिट फ्री देने से एक किसान को 1800 रुपए का फायदा होगा। खासबात यह है कि जोधपुर डिस्कॉम के कुल 4.89 लाख में से 1 लाख किसान ऐसे हैं, जिनका बिल 2 हजार यूनिट तक ही आता है। यानी अब उनको इस योजना में बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलेगी।
जोधपुर के 78 हजार किसानों को मिलेगा लाभ, 14 करोड़ भार
जोधपुर जिले के 78 हजार किसानों को 2 हजार यूनिट बिजली हर महीने फ्री देने से सरकार को अब 14 करोड़ 4 लाख रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा। इन किसानों को अब तक 5 रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली में से 4 रुपए 65 पैसे का भुगतान सरकार करती थी।
जोधपुर डिस्कॉम के अधीन जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर व चूरू जिले के 13 वृत आते हैं। इनके कुल 4.89 लाख में से 3.89 लाख किसान ऐसे हैं जिनका बिजली उपभोग 2 हजार यूनिट से अधिक हैं। वहीं एक लाख किसान ऐसे हैं जिनका उपयोग 2 हजार यूनिट से कम है। जोधपुर, बीकानेर व चूरू में डेढ़ लाख किसान ऐसे हैं जिनका उपभोग 5 हजार यूनिट या इससे अधिक हैं।4
अन्य कृषि मंडियों के आज के भाव-
- देवली टोंक कृषि मंडी आज के भाव
- आज के रायसिंहनगर कृषि मंडी भाव
- आज के गंगानगर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के बारां कृषि मंडी भाव
- आज के बीकानेर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के मेड़ता मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के फलोदी मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के ब्यावर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के सुरतगढ़ कृषि मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नोखा मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के ओसियां मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के बिलाड़ा मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के भगत की कोठी मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के जोधपुर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के डेगाना मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नोहर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नागौर मंडी के भाव 09 जून 2023 #2
- आज के बिजयनगर कृषि मंडी भाव
- आज के बीकानेर मंडी के भाव 09 जून 2023
हमारे एक लाख किसान पूरी तरह से इस योजना का फायदा ले सकेंगे। शेष 3.89 लाख ऐसे किसान हैं जिनका बिजली उपभोग 2 हजार यूनिट से अधिक हैं, क्योंकि यहां पानी की कमी के कारण 30 से 35 हॉर्स पावर का पंप उपयोग में लेते हैं। – तुलछाराम सिंवर, प्रदेश मंत्री, भारतीय किसान संघ
इधर, 36 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को भी पहुंचेगा सीधा लाभ, 100 यूनिट तक फ्री
50 यूनिट फ्री लेने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का दायरा 100 यूनिट तक बढ़ने से शहर के 36 हजार उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। शहर के 2 लाख 50 हजार घरेलू उपभोक्ताओं में से 50 यूनिट निशुल्क बिजली का फायदा लेने वाले 15 हजार 229 उपभोक्ता हैं। जिनका 50 यूनिट के हिसाब से 42 लाख 26 हजार का भुगतान सरकार करती थी।
Benefit of 1800 per farmer 2 thousand units of electricity free
ऐसे में अब 100 यूनिट फ्री कर देने से इसका सीधा लाभ 36 हजार उपभोक्ता को पहुंचेगा और यह राशि बढ़कर 99.90 लाख रुपए हो जाएगी। डिस्कॉम के एसई सिटी ओपी सुथार के अनुसार सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप हम 100 यूनिट के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ देने की तैयारी में है।
Benefit of 1800 per farmer 2 thousand units of electricity free
GET JOB UPDATES FORM HERE : CLICK HERE