खरीफ फसल – मूंग
बीज उपचार :-
- बीजोप्चार 1 ग्राम कार्बाडजिम और 2 ग्राम थाईरम या 3 ग्राम थाईरम / कि.ग्रा. बीज की दर से करें।
बीज शोधन :-
- 5 ग्राम / कि.ग्रा. बीज की दर से राइज़ोबियम कल्चर के द्वारा बीज का शोधन करें।
- शोधन के बाद छाया में रखें एवं तुरन्त बुआई करें।
बीज दर और बोनी :-
- बीज दर खरीफ में 15 से 20 कि.ग्रा. बीज / हे लें।
- ्रीष्म मूंग में 25 से 30 कि.ग्रा.बीज प्रति हे. की दर से लें।
- खरीफ मौसम में बुआई जून के आखिरी सप्ताह से जुलाई के दूसरे सप्ताह तक करें।
- खरीफ मौसम में कतार से कतार की दूरी 30 से.मी. एवं पौधे से पौधे की दूरी 4 से 5 से.मी. रखें।
- जायद मौसम में बोनी फरवरी के दूसरे सप्ताह से मार्च के तीसरे सप्ताह में करें।
- जायद मौसम में कतार से कतार की दूरी 20 से 25 से.मी. रखें।
बीज दर का मान निम्नलिखित सूत्र से भी निकाला जा सकता है।
बोनी के लिए क्षेत्रफलग्राम में वजन
———————————— दूरी 100 पी.पी. जी.पी. जहां पी.पी.— शोधन प्रतिशत
जी.पी.— अंकुरण प्रतिशत बीज का वास्तविक मान—-
शोधन प्रतिशत जी.पी.
—————————- 100 जहां जी.पी. — अंकुरण प्रतिशत
खरीफ फसल – उड़द
सुझाव
संकर धान के लिए उर्वरक की उपयुक्त मात्रा इस प्रकार से है।
- उड़द के लिए हल्की एवं मध्यम भूमि उपयुक्त होती है।
- मुख्यत: वर्षा आधारित फसल है।
- अम्लीय एवं क्षारीय भूमि उड़द के लिए उपयुक्त नहीं है।
- भूमि की तैयारी मानसून की पहली वर्षा के बाद गहरी जुताई करके एवं नींदाओं को नघ्ट करके करना चाहिए।
- बुआई मानसून आने के बाद जूलाई के दूसरे सप्ताह तक कर लेना चाहिए।
- कम वर्षा वाले क्षेत्रों के लिए भी ये फसल उपयुक्त है।
- बीज उपचार 3 ग्राम थाईरम और 1 ग्राम कार्बंडाजिम प्रति कि.ग्रा. बीज दर से करना चाहिए।
- बीज शोधन 10 ग्राम राईजोबियम प्रति कि.ग्रा. बीज दर से करना चाहिए।
- बीज दर 20 कि.ग्रा. प्रति हे. रखना चाहिए।
- कतार से कतार की दूरी 30 से.मी. रखनी चाहिए।
- पौधे से पौधे की दूरी 10 से.मी. रखना चाहिए।
- 20 कि.गा.नत्रजन एवं 50 कि.ग्रा. फास्फोरस बेसल मात्रा के रूप में अनुमोदित है।
- पोटॉश मिट्टी परीक्षण मान के आधार पर देना चाहिए।
- सिंगल सुपर फास्फेट एवं अमोनियम सल्फेट का उपयोग सल्फर की कमी वाली मिट्टी में करें।
- यदि मौसम सूखा हो तो पहली सिंचाई फूल आने पर दें।
- बोनी के 20-25 दिन बाद नींदा उखाड़ कर फेंके।
- बोनी के 40-45 दिन बाद दोबारा नींदा उखाड़ कर फेंके।
- पीला मोजेक वायरस रोग में प्रतिरोधक / सहनशील किस्में उगाए।
- फसल में फुदका/माहू/ सफेद मक्खी आदि कीटों का प्रकोप हो तो मिथाईल डिमाटोन 25 ई.सी. , 1.5 लीटर/हे. की दर से 600-800 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
- फसल की निम्नलिखित क्रान्तिक अवस्थाओं में नमी, पोषण,गर्मी, धूप और खरपतवार आदि के दबाव से बचाना चाहिए।
- अकुंरण, कली आने के पहले, फूले आने पर, फल्ली बनने और फल्ली पकने पर।
उर्वरक प्रबंधन
- अच्छी उपज के लिए करीब 20-30 कि.ग्रा. नत्रजन, 50-60 कि.ग्रा. फास्फोरस एवं 30-40 कि.ग्रा. पोटॉश प्रति हेक्टेयर के दर से उपयोग करें।
- उर्वरकों की पूरी मात्रायें बोनी के पूर्व दे।
सिंचाई प्रबंधन
- इस फसल को सामान्यत: सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- एक सिंचाई उपलब्ध होने पर फूल आने पर सिंचाई करें।
क्या आप अभी किसी भी मंडी में उपस्थित हैं ? | आज के मंडी भाव व फोटो भेजने हेतु यहाँ क्लिक करें |
कृषि मंडियों के आज के अपडेटेड भाव देखने के लिए मंडी नाम पर क्लिक कीजिए 👇👇👇
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमसे निम्न प्रकार से जुड़ सकते हैं –
- किसान सलाहकार के रूप में
- कृषि विशेषज्ञ के रूप में
- अपने क्षेत्र के मंडी भाव उपलब्ध करवाने के रूप में
- कृषि ब्लॉग लेखक के रुप में
अगर अप उपरोक्त में से किसी एक रूप में हमसे जुड़ना चाहते हैं तो 👇👇👇
सोशल मीडिया पर हमसे जरूर जुड़े 👇👇👇