आपसे आग्रह 🙏 हैं कि इस मंडी भाव के लिंक को कोपी करके अपने गाँव के समस्त व्हाट्सअप ग्रुप में और फेसबुक पर जरूर शेयर करें | आप इस प्रकार करके हमे बड़ा सहयोग करेंगे जिसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे | 🙏🙏🙏🙏
अगर आप यह जानना चाहते है कि राजस्थान सरकार ने आपके परिवार के राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा है या नहीं है तो आप इस तरीके से खुद अपने फ़ोन से Khadya Surksha List Rajasthan ऑनलाइन देख सकते है और राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम भी चेक कर सकते है।
खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान (Khadya Surksha List Rajasthan 2022) – राजस्थान सरकार भी अपने नागरिकों को कम कीमत पर अधिक पौष्टिक खाद्य पदार्थ राशन कार्ड से देती है राजस्थान ने खाद्य सुरक्षा को बढ़ाने और इसको सरल तरीके से सभी लोगों तक पहुँचाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (food.raj.nic.in) शुरू किया है इस ऑनलाइन पोर्टल पर राजस्थान के सभी परिवारों के राशन कार्ड की लिस्ट जारी की जाती हैं।
अगर इस राजस्थान खाद्य सुरक्षा NFSA पात्रता सूची में आप का नाम आता है तो आप भी अपने परिवार के लिए राशन कार्ड से उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ खरीद सकते हैं, इसलिए मैंने यहाँ पर वो सारे तरीके बताये है जिनके माध्यम से आप खाद्य सुरक्षा की लिस्ट कैसे देखें और अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं।
दोस्तों, राजस्थान में बहुत सारे लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है लेकिन इनमे से कुछ ही लोगों का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में आता हैं इसलिए जिन परिवारों का नाम इस NFSA पात्रता सूची में आता है सिर्फ उन्ही परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ दिया जाता है, इसलिए अगर आप भी खाद्य सुरक्षा पात्रता सूची राजस्थान में अपना नाम (राशन कार्ड) देखना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1: आप सबसे पहले राजस्थान के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये| #food raj nic in
Step 2: अब आप “खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)” पर क्लिक करके “Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary” पर क्लिक करें|
Step 3: अब एक नए पेज में राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें|
Step 4: अब आप के जिले में जितने भी विधानसभा क्षेत्र है उनके नाम की एक लिस्ट आप के सामने ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपनी विधानसभा के नाम पर क्लिक करें, लेकिन ध्यान दीजिये – अगर आप गाँव से है तो “Rural (Panchayat Saimiti)” के सामने क्लिक करें और अगर आप शहर से है तो “Urban (Municipal Area)” के सामने क्लिक करें|
आज का राशिफल देखने के लिए 👈🏿(यहाँ क्लिक कीजिए)
Step 5: (Rural पर क्लिक करने के बाद) अब आप के सामने “FPS Name” से एक लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपने गाँव के दुकानदार के नाम पर क्लिक करें|
- FPS Name:- राजस्थान सरकार का खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग जिस व्यक्ति के माध्यम से आप के राशन कार्ड से आप को उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ देता है उस व्यक्ति को “FPS Name” के रूप में जाना जाता हैं|
Step 6: दोस्तों अब यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप के सामने 2 ऑप्शन है – NFSA और Non-NFSA
1. NFSA:- NFSA पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर जो लिस्ट ओपन होती है इस लिस्ट में उन सभी परिवारों का नाम है जिनका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान – NFSA पात्रता सूचि में आता है यानी इन लोगों को खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड से उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ दिए जाते है|
2. Non-NFSA:- Non NFSA पर क्लिक करने के बाद जो लिस्ट खुलती है इसमें उन सभी परिवारों के राशन कार्ड का नाम आता है जो खाद्य सुरक्षा योजना से पंजीकृत नहीं है यानि ये लोग अपने राशन कार्ड से खाद्य पदार्थ नहीं खरीद सकते है अगर आप का नाम इस लिस्ट में आता है और आप खाद्य पदार्थ खरीदना चाहते है तो इसके लिए आप को राजस्थान के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग में जाकर या अपने क्षेत्र के FPS के द्वारा अपने राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा में जुड़वाना होगा|
Step 7: अब आप NFSA पर क्लिक करें|
- लिस्ट ओपन होने के बाद अपना नाम और अपने पिताजी के नाम को देखकर अपने “Ration UID” पर क्लिक करें|
- अब एक नया विंडो पेज ओपन हुआ है इसमें आप के राशन कार्ड का पूरा विवरण आप के सामने आ गया है|
NOTE – खेती-बाड़ी, ताज़ा मंडी भाव आदि खबरों को सीधे फोन मे पाने के लिए यहा टच करे और गूगल न्यूज पर जा कर STAR ∗ के निशान से हमे फॉलो करे – धन्यवाद
अब ऐसे प्राप्त करें खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान की पूरी जानकारी #Khadya Surksha Yojna List Rajasthan
दोस्तों आज के समय में हमारा राजस्थान भारत का एक बहुत ही अच्छा राज्य बन चूका है क्योंकि राजस्थान सरकार आये दिन राज्य के नागरिकों के लिए कुछ न कुछ नई योजना लाती रहती है और इस बार तो राजस्थान के अधिकतम परिवारों के राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता सूची में जोड़े गए है ताकि अधिक से अधिक परिवार अपने सदस्यों के लिए उचित मूल्यों पर पौष्टिक आहार खरीद सके, लेकिन अभी भी राजस्थान के ऐसे कुछ परिवार है जिनको अभी तक NFSA (एनएफएसए लिस्ट राजस्थान) की पात्रता सूची में नहीं जोड़ा गया है इसलिए इनको खाद्य पदार्थ भी नहीं मिलते है, अब आप निचे बताई गई स्टेप को फॉलो करके यह जान सकते है कि आपका नाम अभी तक खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट में आया है या नहीं, यानि अब आप घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम ऑनलाइन देख सकते है।
राजस्थान की खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देखे
राजस्थान में आज भी ऐसे बहुत से परिवार है जिनका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा हुआ है और वे अपने राशन कार्ड से खाद्य पदार्थ खरीद सकते है लेकिन उनके इसके बारे में बिलकुल भी पता नहीं है और ना ही उनको ‘खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान’ में ऑनलाइन अपना नाम चेक करना आता है इसीलिए मेने यहाँ पर शानदार तरीके से बताया है कि khadya surksha yojna list में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें।
स्टेप 1. खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट ओपन करना
- आप अपने फ़ोन में या लेपटॉप में Google ब्राउज़र ओपन करें
- फिर आप गूगल में ‘Food Rajasthan’ लिख कर सर्च करें
- अब आप सबसे पहली लिंक ‘Food Department Rajasthan Jaipur (https://food.raj.nic.in)’ पर क्लिक करके राजस्थान के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधा खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट ओपन कर सकते है
आज का पंचांग देखने के लिए 👈🏿(यहाँ क्लिक कीजिए)
स्टेप 2. अब खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) विकल्प को सेलेक्ट करना
- अब आपके सामने राजस्थान के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट का होम पेज ओपन हो रखा है
- इस पेज में आप ‘दाहिनी(Right)’ तरफ ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें’ बॉक्स में जाइये
- फिर आप इस बॉक्स में ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करें
- और अब आप दूसरे विकल्प ‘Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary’ पर क्लिक करें
स्टेप 3. अब अपना जिला ‘District’ सेलेक्ट करना
- दोस्तों जैसे ही आप रिपोर्ट ऑफ़ एनएफएसए & नॉन एनएफएसए पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है
- इस पेज में राजस्थान के उन सभी जिलों के नामों की लिस्ट दी गई है जिन जिलों में रहने वाले परिवारों का राशन कार्ड बना हुआ है लेकिन यह नहीं पता की उनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना पात्रता सूची में आता है या नहीं
- इसलिए अब आप इस लिस्ट में अपने जिले ‘District’ का नाम सेलेक्ट करके उस पर क्लिक करें
स्टेप 4. अपना क्षेत्र ‘Rural/Urban’ सेलेक्ट करना
- दोस्तों जैसे ही आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नई लिस्ट ओपन होती है
- इस लिस्ट में आपके जिले के दोनों क्षेत्र ग्रामीण(Rural) और शहरी(Urban) के नाम दिए गए है
- इसलिए अब आप अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप ‘Rural (Panchayat Saimiti)’ के सामने वाले अपने ‘क्षेत्र के नाम’ पर क्लिक करें
- और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आप ‘Urban (Municipal Area)’ के सामने वाले अपने ‘क्षेत्र के नाम’ पर क्लिक करें
स्टेप 5. अब अपने ‘FPS Name’ को सेलेक्ट करना
- जैसे ही आप अपने क्षेत्र के नाम पर क्लिक करते है चाहे आप ग्रामीण से हो या शहर से
- तो आपके सामने एक नई लिस्ट ओपन होती है इस सूची में आपके क्षेत्र में जितने भी “FPS” व्यक्ति है उन सभी के नामों की सूची है
- FPS का मतलब होता है कि आपके क्षेत्र में राशन कार्ड से खाद्य पदार्थ देने वाला व्यक्ति का नाम
- इसलिए अब आप इस लिस्ट में उस व्यक्ति के नाम को सेलेक्ट करें जो आपको खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आपको उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ बांटता है
आज का अंक ज्योतिषफल देखने के लिए 👈🏿(यहाँ क्लिक कीजिए)
स्टेप 6. अब NFSA और Non-NFSA दोनों लिस्ट में अपना नाम देखना
- दोस्तों जब आप अपने एफपीएस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करते है तो फिर अगले पेज खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत NFSA और Non-NFSA दोनों लिस्ट ओपन हो जाती है
- इसलिए आप सबसे पहले ‘NFSA’ विकल्प को सेलेक्ट करें
- फिर आप इस लिस्ट में अपना नाम(Ration Card Holder Name) और अपने पिता का नाम(Father’s Name) देख कर अपने परिवार का राशन कार्ड ढूंढने की कोशिश करें, अगर आपका राशन कार्ड मिल जाता है तो अपने ‘Ration UID’ नंबर पर क्लिक करें
- और अगर आपका राशन कार्ड नहीं मिलता है तो फिर आप ‘Non-NFSA’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपने परिवार का राशन कार्ड ढूंढ़ने की कोशिश करें
नोट – दोस्तों अगर आपका नाम इस खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में आता है तो आप बिना देरी करे अपने राशन कार्ड से अपने परिवार के लिए उचित मूल्य पर यानि बाज़ार से बहुत ही कम कीमत पर खाद्य पदार्थ खरीद सकते है।
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
अगर आप अपने परिवार के राशन कार्ड नाम लिस्ट को ऑनलाइन देखना चाहते है और अपने राशन कार्ड के बारे में पूरी डिटेल्स ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें – Rajasthan Ration Card List 2022
Step 1: आप सबसे पहले राजस्थान के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाये|
Step 2: अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें” नाम से एक BOX है इस बॉक्स में “राशन कार्ड” पर क्लिक करके “जिले वार राशन कार्ड विवरण” पर क्लिक करें|
Step 3: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें राजस्थान के सभी जिलों के नाम है – अगर आप अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्र से है तो “Rural” पर क्लिक करें और अगर आप अपने जिले के शहरी क्षेत्र से है तो “Urban” पर क्लिक करें|
– Urban या Rural पर क्लिक करने के बाद आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें|
Step 4: (Urban) अब आप के सामने आप के जिले की सभी नगरपालिका के नाम की लिस्ट ओपन हुए है इसमें आप अपनी “Nagarpalika” पर क्लिक करें|
Step 5: अब एक नयी लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप की नगरपालिका के सभी वार्ड है आप अपने “Ward Number” पर क्लिक करें|
Step 6: अब आप के सामने “FPS Name” से एक लिस्ट खुली है इस लिस्ट में आप अपने क्षेत्र के दुकानदार के नाम पर क्लिक करें|
- FPS Name:- राजस्थान सरकार का खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग जिस व्यक्ति के माध्यम से आप के राशन कार्ड से आप को उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ देता है उस व्यक्ति को “FPS Name” के रूप में जाना जाता हैं|
Step 7: अब आप के सामने बहुत ही अच्छा पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना नाम और अपने पिताजी के नाम को देखकर अपने “Ration Card Number” पर क्लिक करें|
Step 8: जैसे ही आप अपने राशन कार्ड पर क्लिक करते है तो आप के सामने आप के परिवार के राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स आ जाती है यहाँ पर आप अपने राशन कार्ड के बारे में सब कुछ जान सकते है|
- दोस्तों इसी प्रकार आप राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम से अपना राशन कार्ड देख सकते हैं|
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान कैसे चेक करे
दोस्तों आप बहुत ही आसानी से अपनी ग्राम पंचायत के माध्यम से अपने राशन कार्ड को अपने फ़ोन में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|
- आप राजस्थान के खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये – (food.raj.nic.in)
- अब आप राशन कार्ड पर क्लिक करके “जिले वार राशन कार्ड विवरण” पर क्लिक करें|
- अब एक लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप “Rural” पर क्लिक करके अपने जिले के नाम पर क्लिक करें|
- अब आप अपने “Block” के नाम पर क्लिक करें|
- अब आप के सामने एक नयी लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप अपनी “Panchayat” के नाम पर क्लिक करें|
- अब आप की पंचायत में जितने भी गाँव है उनके नाम की एक लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप अपने गाँव “Village” के नाम पर क्लिक करें|
- अब आप के सामने “FPS Name” से एक लिस्ट खुली है इस लिस्ट में आप अपने मोहले के दुकानदार के नाम पर क्लिक करें|
- अब आप के सामने बहुत ही अच्छा पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना नाम और अपने पिताजी के नाम को देखकर अपने “Ration Card Number” पर क्लिक करें|
- दोस्तों अब आप के सामने आप के परिवार के राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स आ जाती है यहाँ पर आप अपने राशन कार्ड के बारे में सब कुछ जान सकते है और इसी प्रकार अपनी ग्राम पंचायत से अपने परिवार के राशन कार्ड (खाद्य सुरक्षा पात्रता सूचि राजस्थान) को अपने फ़ोन में ऑनलाइन देख सकते हैं|
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की नई पात्रता सूची में नाम कैसे देखें ?
स्टेप-1 nfsa.gov.in वेबसाइट को ओपन करें
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की नई पात्रता सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या हमने आपकी सुविधा के लिए यहाँ डायरेक्ट लिंक भी दे दिया है। इस लिंक के द्वारा आप सीधे खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें
स्टेप-2 Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें
एनएफएसए की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी देखने के लिए अलग – अलग कई विकल्प दिखाई देंगे। हमें खाद्य सुरक्षा की पात्रता सूची में नाम देखना है, इसलिए यहाँ मेनू में Ration Card विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट करें।
स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें
इसके बाद स्क्रीन पर आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ अपने राज्य का नाम खोजें। आपके राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-4 अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें
अपने राज्य को सेलेक्ट करने के बाद खाद्य विभाग की स्टेट पोर्टल खुल जायेगा। यहाँ उस राज्य में जितने भी जिले होंगे उन सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। इसमें आपक अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-5 अपने एरिया या ब्लॉक का नाम चुनें
अपने जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक या एरिया का नाम खुलेगा। यहाँ भी आपको अपने एरिया या ब्लॉक का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।
स्टेप-6 FPS या राशन दुकान का नाम चुनें
जैसे ही आप अपने एरिया या ब्लॉक का सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी एफपीएस यानि राशन दुकानदार का नाम खुलेगा। ये बहुत बड़ी लिस्ट होगा। इसमें आपको अपने राशन दुकान को खोजकर उसे सेलेक्ट करना है।
जैसे ही आप अपने राशन दूकान (FPS) को सेलेक्ट करेंगे, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की नई पात्रता सूची खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम देख सकते है। यहाँ जिसका नाम एनएफएसए की लिस्ट में नहीं है, उसकी जानकारी भी चेक कर सकते है। इसके लिए Non-NFSA विकल्प में जाना है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की नई पात्रता सूची में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी बताया गया है। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी भी नई पात्रता लिस्ट में नाम चेक कर सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम और खाद्य सुरक्षा की नई पात्रता सूची में नाम देखने का लिंक दे दिया है। इस टेबल आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की नई पात्रता सूची में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा की पात्रता सूची में नाम देख पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या NFSA सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के शानदार जवाब
खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे पता करें?
दोस्तों राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम पता करना सच में बहुत ही आसान है राजस्थान का कोई भी व्यक्ति ऊपर बताये अनुसार अपना नाम खाद्य सरक्षा में पता कर सकता है
राजस्थान राशन कार्ड कैसे चेक करें?
नाम से राशन कार्ड राजस्थान कैसे खोजें?
आज का पंचांग देखने के लिए 👈🏿(यहाँ क्लिक कीजिए)
आज का अंक ज्योतिषफल देखने के लिए 👈🏿(यहाँ क्लिक कीजिए)
क्या आप अभी किसी भी मंडी में उपस्थित हैं ? | आज के मंडी भाव व फोटो भेजने हेतु यहाँ क्लिक करें |
इस नम्बर पर कॉल अटेंड नही होगा अत: केवल WHATSAPP मैसेज ही संभव हैं, आपसे आग्रह हैं कि आप केवल मैसेज ही करें |
अन्य मंडियों के आज के अपडेटेड भाव देखने के लिए मंडी नाम पर क्लिक कीजिए 👇👇👇
- देवली टोंक कृषि मंडी आज के भाव
- आज के रायसिंहनगर कृषि मंडी भाव
- आज के गंगानगर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के बारां कृषि मंडी भाव
- आज के बीकानेर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के मेड़ता मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के फलोदी मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के ब्यावर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के सुरतगढ़ कृषि मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नोखा मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के ओसियां मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के बिलाड़ा मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के भगत की कोठी मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के जोधपुर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के डेगाना मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नोहर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नागौर मंडी के भाव 09 जून 2023 #2
- आज के बिजयनगर कृषि मंडी भाव
- आज के बीकानेर मंडी के भाव 09 जून 2023
- आज के मेड़ता मंडी के भाव 09 जून 2023
- आज के गंगानगर मंडी के भाव 09 जून 2023
- आज के फलोदी मंडी के भाव 09 जून 2023
- आज के ब्यावर मंडी के भाव 09 जून 2023
- आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 09 जून 2023
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमसे निम्न प्रकार से जुड़ सकते हैं –
- किसान सलाहकार के रूप में
- कृषि विशेषज्ञ के रूप में
- अपने क्षेत्र के मंडी भाव उपलब्ध करवाने के रूप में
- कृषि ब्लॉग लेखक के रुप में
अगर अप उपरोक्त में से किसी एक रूप में हमसे जुड़ना चाहते हैं तो 👇👇👇
सोशल मीडिया पर हमसे जरूर जुड़े 👇👇👇