Cumin prices will rise for the next 15 days : प्रदेश की विशिष्ट श्रेणी की मेड़ता कृषि उपज मंडी में एक बार फिर जीरे के भावों में भारी उछाल देखने को मिला है। मंडी में शुक्रवार शाम होते-होते जीरे में 1150 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी आ गई, जिससे जीरे के भाव 30,550 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। सात दिन स्थिरता के बाद मंडी में फिर से जीरा 30 हजारी बन गया है। Cumin prices will rise for the next 10 days जीरे के भावो में अगले 10 दिन रहेगा उछाल किसानो को मिलेगा लाभ जीरा भाव उछाल जारी agriculturepedia.in
Cumin prices will rise for the next 15 days
बता दें, जीरा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले 5-7 दिनों में भावों में कुछ गिरावट के साथ ही जीरे के भाव स्थिर बने हुए थे मगर एक बार फिर इन भावों में उछाल आया है और इसी उछाल की वजह से मंडी में एक बार फिर जीरे के भाव 30,550 रुपए तक पहुंच गए। इससे पहले 23 दिसंबर को जीरे के भाव 30,700 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचे थे। इसके बाद करीब हजार रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के साथ ही जीरे के भाव करीब एक सप्ताह से 28,000 से 29,500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बने हुए थे, मगर अब फिर से भावों में उछाल आया है। व्यापारियों की माने तो जीरे के भावों में उछाल और स्थिरता अभी कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। बाजार में जीरे की डिमांड की वजह से ही इसके भावों में उछाल बना हुआ है।
NOTE – खेती-बाड़ी, ताज़ा मंडी भाव आदि खबरों को सीधे फोन मे पाने के लिए यहा टच करे और गूगल न्यूज पर जा कर STAR ∗ के निशान से हमे फॉलो करे – धन्यवाद
Cumin prices will rise for the next 15 days इस व्यापारिक सप्ताह इस तरह रहे जीरे के भाव
दिन – भाव
- 3 दिसंबर – 24890
- 5 दिसंबर – 24770
- 6 दिसंबर – 24900
- 7 दिसंबर – 24000
- 8 दिसंबर – 25000
- 9 दिसंबर – 24500
- 10 दिसंबर – 25176
- 26 दिसंबर – 29,000
- 27 दिसंबर – 28,800
- 28 दिसंबर – 28,802
- 29 दिसंबर – 29,400
- 30 दिसंबर – 30,550
लगातार 700 से 1000 बोरी की हो रही आवक
मंडी व्यापारी रामअवतार चितलांगिया ने बताया कि वैसे देखा जाए तो मंडी में अभी नया जीरा नहीं आया है। यह पिछले साल का जीरा आ रहा है। मंडी में पिछले 20-25 दिनों से रोजाना 700 से 1000 बोरी जीरे की आवक हो रही है। ऑफ सीजन में भी इतनी आवक की वजह जीरे के भावों में उछाल को ही माना जा रहा है। मंडी व्यापारी सुमेरचंद जैन ने बताया कि वर्तमान बाजार के माहौल को देखते हुए आगामी दिनों में आने वाले नए जीरे के भाव 31 हजार रुपए प्रति क्विंटल से भी ऊपर पहुंच सकते हैं।
सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम, भर्ती और प्रतियोगी अपडेट-
इस वजह से जीरे में जारी है उछाल
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार जीरे की बुवाई कम हुई है और जहां हुई भी है वहां इसका उत्पादन काफी कम है। यूरोपीय कंट्रीज में भी जीरे की डिमांड बनी हुई है। ऐसे में भारतीय और विदेशी बाजार दोनों में जीरे की बढ़ी डिमांड और नेशनल कॉमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज यानी (NCDEX) में तेजी की वजह से जीरे के भावों में उछाल का दौर जारी है।
अन्य कृषि मंडियों के आज के भाव-
- देवली टोंक कृषि मंडी आज के भाव
- आज के रायसिंहनगर कृषि मंडी भाव
- आज के गंगानगर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के बारां कृषि मंडी भाव
- आज के बीकानेर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के मेड़ता मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के फलोदी मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के ब्यावर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के सुरतगढ़ कृषि मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नोखा मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के ओसियां मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के बिलाड़ा मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के भगत की कोठी मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के जोधपुर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के डेगाना मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नोहर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नागौर मंडी के भाव 09 जून 2023 #2
- आज के बिजयनगर कृषि मंडी भाव
- आज के बीकानेर मंडी के भाव 09 जून 2023
आगे भी भावों में उछाल की पूरी आस: एक्सपर्ट
जीरा व्यापारियों की माने तो आगे भी इसके भावों में उछाल की संभावना है, क्योंकि इस बार जीरे की बुवाई कम हुई है और जहां हुई भी है। वहां इसका उत्पादन काफी कम है। ऐसे में स्थानीय और विदेशी डिमांड रहने की वजह से जीरे के भावों में उछाल आ रहा है। नेशनल कॉमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज यानी (NCDEX) भी आगे जीरे के भावों में मजबूती मान रहा है।
अगर आप किसान है और जीरा भाव के साथ अन्य फसलो के अपडेट पाना चाहते हैं हमारे टेलीग्राम ग्रुप कोई ज्वाइन करें और समय समय पर agriculturepedia.in को विजिट करते रहे |
आप हमसे निम्न प्रकार से जुड़ सकते हैं –
- किसान सलाहकार के रूप में
- कृषि विशेषज्ञ के रूप में
- अपने क्षेत्र के मंडी भाव उपलब्ध करवाने के रूप में
- कृषि ब्लॉग लेखक के रुप में
अगर अप उपरोक्त में से किसी एक रूप में हमसे जुड़ना चाहते हैं तो 👇