सरकारी आंकड़े जारी कई फसलों की बुवाई का रकबा घटा | वही 71.88 लाख हेक्टेयर मे हुई कपास की बुवाई
गर्मियों में इतनी हुई दलहन की फसलों की बुवाई
इस साल गर्मियों में दलहन की कुल बुवाई देश भर मे लगभग 20.38 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 17.21 लाख हेक्टेयर था. इनमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश (8.85 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (2.61 लाख हेक्टेयर), बिहार (2.06 लाख हेक्टेयर), तमिलनाडु (1.95 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (1.53 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.96 लाख हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल ( 0.83 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.35 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.35 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (0.25 लाख हेक्टेयर), असम (0.20 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (0.11 लाख हेक्टेयर), झारखंड (0.10 लाख हेक्टेयर), राजस्थान (0.09 लाख हेक्टेयर), पंजाब (0.07 लाख हेक्टेयर), उत्तराखंड (0.05 लाख हेक्टेयर), और जम्मू और कश्मीर (0.02 लाख हेक्टेयर) राज्यों के क्षेत्र शामिल हैं.
देश मे मोटे अनाज की बुवाई का क्षेत्रफल
पोषक-सह-मोटे अनाज ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 10.26 लाख हेक्टेयर की तुलना में 10.82 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को इस बार कवर किया – इनमे मुख्य रूप से गुजरात (2.86 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (2.68 लाख हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (1.55 लाख हेक्टेयर) से ), महाराष्ट्र (0.74 लाख हेक्टेयर), बिहार (0.67 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (0.65 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.52 लाख हेक्टेयर), पंजाब (0.39 लाख हेक्टेयर), तमिलनाडु (0.29 लाख हेक्टेयर), राजस्थान (0.25 लाख हेक्टेयर) हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (0.12 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (0.09 लाख हेक्टेयर), और झारखंड (0.02 लाख हेक्टेयर) राज्यों के क्षेत्र में मोटे अनाज की बुवाई हुई है.
देश मे तिलहन की बुवाई का क्षेत्रफल
तिलहन के लिए जारी किए गए इन आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि यह पश्चिम बंगाल (3.19 लाख हेक्टेयर), गुजरात (1.69 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (1.56 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (1.16 लाख हेक्टेयर) से पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 10.54 लाख हेक्टेयर की तुलना में करीब 10.98 लाख हेक्टेयर है. कर्नाटक (1.08 लाख हेक्टेयर), तमिलनाडु (0.57 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.53 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (0.44 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.33 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.29 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (0.08 लाख हेक्टेयर) हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (0.04 लाख हेक्टेयर), असम (0.03 लाख हेक्टेयर) और बिहार (0.02 लाख हेक्टेयर) क्षेत्र में आकड़ों के मुताबिक तिलहन की बुवाई हुई है.|
आपसे आग्रह 🙏 हैं कि इस मंडी भाव के लिंक को कोपी करके अपने गाँव के समस्त व्हाट्सअप ग्रुप में और फेसबुक पर जरूर शेयर करें | आप इस प्रकार करके हमे बड़ा सहयोग करेंगे जिसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे | 🙏🙏🙏🙏
आज का राशिफल देखने के लिए 👈🏿(यहाँ क्लिक कीजिए)
आज का पंचांग देखने के लिए 👈🏿(यहाँ क्लिक कीजिए)
आज का अंक ज्योतिषफल देखने के लिए 👈🏿(यहाँ क्लिक कीजिए)
अन्य मंडियों के आज के अपडेटेड भाव देखने के लिए मंडी नाम पर क्लिक कीजिए 👇👇👇
- देवली टोंक कृषि मंडी आज के भाव
- आज के रायसिंहनगर कृषि मंडी भाव
- आज के गंगानगर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के बारां कृषि मंडी भाव
- आज के बीकानेर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के मेड़ता मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के फलोदी मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के ब्यावर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के सुरतगढ़ कृषि मंडी के भाव 10 जून 2023
क्या आप अभी कुचामन कृषि मंडी में उपस्थित हैं ? | आज के मंडी भाव व फोटो भेजने हेतु यहाँ क्लिक करें |
इस नम्बर पर कॉल अटेंड नही होगा अत: केवल WHATSAPP मैसेज ही संभव हैं, आपसे आग्रह हैं कि आप केवल मैसेज ही करें |
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमसे निम्न प्रकार से जुड़ सकते हैं –
- किसान सलाहकार के रूप में
- कृषि विशेषज्ञ के रूप में
- अपने क्षेत्र के मंडी भाव उपलब्ध करवाने के रूप में
- कृषि ब्लॉग लेखक के रुप में
अगर अप उपरोक्त में से किसी एक रूप में हमसे जुड़ना चाहते हैं तो 👇👇👇
सोशल मीडिया पर हमसे जरूर जुड़े 👇👇👇