राजस्थान सरकार Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana के तहत खेती की मशीनों पर 50% – 80% प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इसके लिए किसान राजकिसान साथी पोर्टल या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदन के सत्यापन के बाद किसानों के खाते में अनुदानित राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
‘‘सहकार किसान कल्याण योजना’’ अंतर्गत किसानों को केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा अधिकतम 10 लाख रूपये तक का सावधि ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। वर्णित अधिकतम ऋण सीमा के अंतर्गत टर्म ऋण के साथ-साथ अथवा केवल साख सीमा के रूप में अधिकतम रूपये 2.50 लाख 1 वर्ष की अवधि हेतु स्वीकृत किये जा सकेंगे। साख सीमा का प्रति वर्ष खाते में लेन-देन के आधार पर नवीनीकरण किया जा सकेगा।
पैक्स/लैम्पस के माध्यम से असिंचित भूमि होने की स्थिति में 50 हजार रू. तथा सिंचित भूमि होने की स्थिति में 1 लाख रू. तक का ऋण दिया जा सकेगा। असिंचित एवं सिंचित भूमि दोनों के मामले में वर्णित अधिकतम ऋण सीमा के अन्तर्गत टर्म ऋण के साथ-साथ अथवा केवल साख सीमा के रूप में अधिकतम रूपये 50 हजार 1 वर्ष की अवधि हेतु स्वीकृत किये जा सकेगे। साख सीमा का प्रति वर्ष खाते में लेन-देन के आधार पर नवीनीकरण किया जा सकेगा।
योजनांतर्गत निम्न उद्देश्यों हेतु ऋण प्रदान किया जाता है-
- कृषि यंत्रीकरण – टेक्टर, कल्टीवेटर, कृषि आदान व उत्पाद परिवहन वाहन, सीड ड्रिल खरीद व रिपेयर, थे्रसर, कुट्टी मशीन, कृषि यंत्रों की खरीद व मरम्मत आदि कार्य ।
- सिंचाई साधन – पाईप लाईन, फव्वारा, लघु सिंचाई, निर्माण कार्य एवं मरम्मत, नाली मरम्मत व सुधार, पानी की खेली व पंप रिपेयर आदि कार्य।
- बागवान विकास – बागवानी, बीज उत्पादन, मेंहदी उत्पादन, फलदार पौध, नर्सरी विकास, कृषि भूमि की फेसिंग, मुण्डेर का निर्माण/मरम्मत, विद्युत कनेक्शन, विद्युत लाईन मरम्मत, बिजली बिल भुगतान आदि कार्य
- डेयरी विकास – दुधारू पशु खरीद, चिकित्सा, पशु बीमा, केटल शेड निर्माण, दुग्ध प्रसंस्करण यंत्र, चारा उत्पादन, मुर्गी पालन, मछली पालन, ऊंटगाडी- बैल गाडी खरीद/मरम्मत आदि कार्य।
- चारा संग्रहण एवं भण्डारण
- कृषि उपज के विरूद्ध काश्तकार को रहन ऋण
देश की अर्थव्यस्था में खेती-किसानी की महत्वपूर्ण भूमिका है. किसानों की आय दोगुनी हो सके, इसके लिए कृषि क्षेत्र में भी अपग्रेडेशन का कार्य जारी है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार खेती की मशीनों पर बंपर सब्सिडी दे रही है. राज्य के किसान सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, डिस्क प्लाऊ/ डिस्क हैरो, रोटोवेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप प्लांटर/ ट्रेक्टर ऑपरेटेड रिपर, चिजल प्लाऊ जैसी खेती की मशीनों पर अनुदान ले सकते हैं. Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana
योजना का नाम | राजस्थान कृषि अनुदान 2023-24 |
---|---|
उधेश्य | किसानो की आर्थिक मदद और कृषि को उन्नत बनाना |
आवेदन की दिनांक | – |
सरकारी वेबसाइट | agriculture.rajasthan.gov.in |
अधिक जानकारी | एग्रीकल्चर पोर्टल – कृषि |
उद्देश्य : उन्नत कृषि यंत्रो के उपयोग से समय व श्रम की बचत
अनुदान : अनुमोदित कृषि यंत्रों को क्रय करने पर कृषकों की श्रेणी के अनुसार अधिकतम 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान।
Rajasthan Krishi yantra anudan Yojana पात्रता एवं चयन प्रक्रिया
- आवेदक के पास स्वयं के नाम से कृषि भूमि हो/अविभाजित परिवार की स्थिति में राजस्व रिकॉर्ड में आवेदक का नाम होना आवश्यक है।
- ट्रेक्टर चलित कृषि यंत्र हेतु अनुदान प्राप्त करने के लिये ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिये।
- एक कृषक को विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार ही अनुदान देय होगा। एक कृषक को एक वित्तीय वर्ष में समस्त योजनाओं में अलग प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा सकेगा। Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana
- राजकिसान पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का रैण्डमाईजेषन उपरान्त ऑनलाईन वरीयता क्रम के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana आवेदन प्रक्रिया
- कृषक स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा।
- आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
- आवेदन के समय दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो), जाति प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (आर.सी.) की प्रति (ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए अनिवार्य)। कृषि यंत्र अनुदान ऑनलाइन राजस्थान
अन्य कृषि मंडियों के आज के भाव-
- देवली टोंक कृषि मंडी आज के भाव
- आज के रायसिंहनगर कृषि मंडी भाव
- आज के गंगानगर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के बारां कृषि मंडी भाव
- आज के बीकानेर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के मेड़ता मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के फलोदी मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के ब्यावर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के सुरतगढ़ कृषि मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नोखा मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के ओसियां मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के बिलाड़ा मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के भगत की कोठी मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के जोधपुर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के डेगाना मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नोहर मंडी के भाव 10 जून 2023
- आज के नागौर मंडी के भाव 09 जून 2023 #2
- आज के बिजयनगर कृषि मंडी भाव
- आज के बीकानेर मंडी के भाव 09 जून 2023
आपूर्ति स्त्रोत
- राज्य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता/विक्रेता, जिनकी सूची राजकिसान साथी पोर्टल पर प्रदर्शित हो, से कृषि यंत्र क्रय करने पर ही अनुदान देय होगा।
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana कृषि यंत्रों का क्रय
- कृषि यंत्रों का कृषि यंत्र सब्सिडी राजस्थान 2023 क्रय कृषि कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के उपरान्त ही करें
- स्वीकृति की जानकारी मोबाइल संदेश / अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक के जरिये मिल सकेगी।
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana अनुदान का विवरण
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana योजनावार एवं यंत्रों की श्रेणीवार देय अनुदान का विवरण
क्र.स. | योजना/ गतिविधि | एस.एम.ए.एम./एन.एफ.एस.एम. (तिलहन) |
यंत्रीकरण (ट्रेक्टर /पावर ऑपरेटेड यंत्र) | हार्सपावर रेन्ज | SC/ST/लघु/सीमान्त व महिला कृषक | अन्य श्रेणी के कृषक |
1 | सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15,000-28,000 रु. जो भी कम हो * | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 12,000-22,400 रु. जो भी कम हो * |
2 | डिस्क प्लाऊ/ डिस्क हैरो | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20,000-50,000 रु. जो भी कम हो * | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 16,000-40,000 रु. जो भी कम हो * |
3 | रोटोवेटर | 20 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 42,000-50,400 रु. जो भी कम हो * | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 34,000-40,300 रु. जो भी कम हो * |
4 | मल्टी क्रॉप थ्रेसर | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 30,000-1,00,000 रु. जो भी कम हो * | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 25,000-80,000 रु. जो भी कम हो * |
5 | रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप प्लांटर/ टेªक्टर ऑपरेटेड रिपर | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 30,000-75,000 रु. जो भी कम हो * | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 24,000-60,000 रु. जो भी कम हो * |
6 | चिजल प्लाऊ | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 10,000-20,000 रु. जो भी कम हो * | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 8,000-16,000 रु. जो भी कम हो * |
* उपरोक्त वर्णित कृषि यंत्रों पर अधिकतम अनुदान की सीमा उनके ट्रैक्टर/पावर टिलर/शक्ति चलित यंत्र की बी.एच.पी. क्षमता पर आधारित है। | ||||
नोट- 1. अन्य सभी अनुमोदित कृषि यंत्रों पर अनुदान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन (SMAM) के प्रावधानों के अनुरूप देय होगा। 2. एन.एफ.एस.एम. (गेहूं एवं दलहन) योजनान्तर्गत रोटावेटर/टर्बो सीडर, मल्टीक्रोप थ्रेसर, सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल, डिस्क हैरो/डिस्क प्लो इत्यादि कृषि यंत्रों पर एस.एम.ए.एम. योजना के प्रावधानों के अनुसार अनुदान देय है। |
सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम, भर्ती और प्रतियोगी अपडेट-
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana अनुदान का भुगतान
- कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी द्वारा यंत्र का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
- सत्यापन के समय क्रय बिल प्रस्तुत करना होगा।
- अनुदान का भुगतान कृषक के बैंक खाते में ऑनलाईन ही होगा।
आज का जीरा का भाव 2023 Aaj ke Jeera Bhav Today 2023
राजस्थान कृषि अनुदान 2023 में कैसें मिलेगा लाभ ?
किसान को राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद में सरकार विचार करेगी की इस योजना में किसान का चयन कैसे किया जाए, इस चयन में यदि किसान के आवेदन कम प्राप्त होते हैं तो वह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुदान देगी |यदि आवेदनों की संख्या अधिक हो जाए तो इसमें सरकार लॉटरी सिस्टम से किसानों को चयन करेगी |
राजस्थान कृषि अनुदान योजना 2023 टोल फ्री नंबर ?
राजस्थान कृषि मंत्रालय के अनुसार इस Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana का लाभ उठाने के लिए किसान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवेदन करना होगा | Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana
किसान को इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ-जानकारी लेनी है तो वह किसान कार्यालय से संपर्क कर सकता है-
किसान टोल फ्री नंबर – 18002802551
ग्वार का भाव आज का 2023 – Guar Ka Bhav Today
खेती की मशीनों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी
राजस्थान सरकार खेती की मशीनों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इसके लिए आवेदन के पास खुद के नाम खेती की जमीन होना आवश्यक है. इसके अलावा ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र हेतु अनुदान प्राप्त करने के लिये ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए.
सिर्फ इन विक्रेताओं से यंत्र खरीदने पर अनुदान
एक किसान को विभाग की किसी भी Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर 3 वर्ष की अवधि के दौरान केवल एक ही बार Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana देय होगा. किसान को एक वित्तीय वर्ष में समस्त योजनाओं में अलग प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा सकेगा. राज्य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता/विक्रेता, जिनकी सूची राजकिसान साथी पोर्टल पर प्रदर्शित हो, उससे ही कृषि यंत्र क्रय करने पर ही अनुदान देय होगा.
आज के अनार का मंडी भाव Today’s pomegranate market price
किसानों के पास ये डॉक्यूमेंट्स होने अनिवार्य
किसान राजकिसान साथी पोर्टल या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किए जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा. Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana आवेदन के समय किसानों के पास दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नहीं हो), जाति प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (आर.सी.) की प्रति (ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए अनिवार्य) जैसे डॉक्यूमेंट्स होने अनिवार्य है.
NOTE – खेती-बाड़ी, ताज़ा मंडी भाव आदि खबरों को सीधे फोन मे पाने के लिए यहा टच करे और गूगल न्यूज पर जा कर STAR ∗ के निशान से हमे फॉलो करे – धन्यवाद
किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी राशि
आवेदन के बाद कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी द्वारा यंत्र का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन के समय खरीदे गए यंत्र का बिल देना होगा. अनुदान का भुगतान किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा.
राजस्थान में 80 प्रतिशत का अनुदान!
👉अच्छी खेती बाड़ी और बागवानी में उन्नत बीज, खाद और सिंचाई के साथ-साथ आधुनिक कृषि यंत्रों का भी महत्त्वपूर्ण योगदान है। खेती में यंत्रीकरण से उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में बढ़ोतरी होती है, लेकिन आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नही होने के कारण लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उन्नत एवं महंगे कृषि उपकरण खरीद पाना संभव नहीं हो पाता है।
👉ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को किराए पर सभी तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना की जा रही है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार किसानों को लाभान्वित करने के लिए क्रय विक्रय सहकारी समितियों (के.वी.एस.एस), ग्राम सेवा सहकारी समितियों (जी.एस.एस.) और कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) के माध्यम से कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित कर रही है।
👉कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए दिया जा रहा है 80 प्रतिशत का Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana :- राजस्थान सरकार द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समितियों (के.वी.एस.एस) और ग्राम सेवा सहकारी समितियों (जी.एस.एस.) को 10 लाख रुपये की लागत से कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना के लिए ट्रैक्टर मय कृषि यंत्रों के क्रय पर लागत का 80 प्रतिशत अधिकतम 8 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है।
👉राज्य में की गई 748 कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत किसानों को कम दर पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए गत 4 वर्षों में 43 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से 748 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए गए हैं।
👉राजस्थान में बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार राजस्थान कृषि तकनीक मिशन के तहत आगामी 2 वर्षों में जी.एस.एस. एवं के.वी.एस.एस के माध्यम से 1500 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है। जिसमें से मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 600 कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप अब तक 500 हायरिंग केंद्र स्थापित करने की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इसके लिये कृषि यंत्र अनुदान योजना (Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana) भी चलाई जा रही है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर किसानों को मदद देती हैं. इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार (Haryana Government) भी आगे आई है और किसानों को खेती में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 फीसदी तक अनुदान (Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana) दे रही है. राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ पहुंचान के लिये किसानों से आवेदन भी मांगे हैं.
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana : खेती-किसानी को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिये अब आधुनिक तकनीकों (Agriculture Techniques) और मशीनीकरण (Farm Machinery) पर जोर दिया जा रहा है. समृद्ध किसान तो खेती को ज्यादातर काम कृषि यंत्रों की मदद से करते ही हैं, साथ ही छोटे और सीमांत किसानों को भी आर्थिक सहायता (Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana) देकर मशीनीकरण अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है.
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना (Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत राज्य के किसानों को 11 कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. इन कृषि यंत्रों में खेत की तैयारी से लेकर बुवाई, छिड़काव और कटाई के लिये इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कृषि यंत्र शामिल है.
ये हैं प्रमुख कृषि यंत्र
हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana सब्सिडी (Subsidy on farm Machinery) पर उपलब्ध करवाये जा रहे कृषि यंत्रों में लेजर लैंड लेवलर(Laser Land Leveler), फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर (Fertilizer Broadcaster Machine), ट्रैक्टर ड्रिवन, राइस ड्रायर, ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर, पैडी ट्रांसप्लांटर(Paddy Transplanter), स्ट्रॉ बेलर, रिप्पर बाइंडर, हे-रैक मशीन, रोटावेर और मोबाइल श्रेडर भी शामिल है.
यहां करें अनुदान
हरियाणा Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana (Haryana Agricultural Machinery Subsidy Scheme) के तहत 11 तरह के कृषि यंत्रों पर 80 फीसदी तक आर्थिक अनुदान (Subsidy on Agriculture Machinery) का लाभ लेने के लिये हरियाणा सरकार ने किसानों से आवेदन भी मांगे हैं. इसके लिये राज्य कृषि विभाग (Haryana Agriculture Department) की आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पोर्टल पर भी आवेदन करके लाभ ले सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.