Select Page

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना : कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

by | Apr 13, 2023 | किसान योजनाएँ

राजस्थान सरकार Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana के तहत खेती की मशीनों पर 50% – 80% प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इसके लिए किसान राजकिसान साथी पोर्टल या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदन के सत्यापन के बाद किसानों के खाते में अनुदानित राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

‘‘सहकार किसान कल्याण योजना’’ अंतर्गत किसानों को केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा अधिकतम 10 लाख रूपये तक का सावधि ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। वर्णित अधिकतम ऋण सीमा के अंतर्गत टर्म ऋण के साथ-साथ अथवा केवल साख सीमा के रूप में अधिकतम रूपये 2.50 लाख 1 वर्ष की अवधि हेतु स्वीकृत किये जा सकेंगे। साख सीमा का प्रति वर्ष खाते में लेन-देन के आधार पर नवीनीकरण किया जा सकेगा।

पैक्स/लैम्पस के माध्यम से असिंचित भूमि होने की स्थिति में 50 हजार रू. तथा सिंचित  भूमि होने की स्थिति में 1 लाख रू. तक का ऋण दिया जा सकेगा। असिंचित एवं सिंचित भूमि दोनों के मामले में वर्णित अधिकतम ऋण सीमा के अन्तर्गत टर्म ऋण के साथ-साथ अथवा केवल साख सीमा के रूप में अधिकतम रूपये 50 हजार 1 वर्ष की अवधि हेतु स्वीकृत किये जा सकेगे। साख सीमा का प्रति वर्ष खाते में लेन-देन के आधार पर नवीनीकरण किया जा सकेगा।

योजनांतर्गत निम्न उद्देश्यों हेतु ऋण प्रदान किया जाता है-

  • कृषि यंत्रीकरण – टेक्टर, कल्टीवेटर, कृषि आदान व उत्पाद परिवहन वाहन, सीड ड्रिल खरीद व रिपेयर, थे्रसर, कुट्टी मशीन, कृषि यंत्रों की खरीद व मरम्मत आदि कार्य ।
  • सिंचाई साधन – पाईप लाईन, फव्वारा, लघु सिंचाई, निर्माण कार्य एवं मरम्मत, नाली मरम्मत व सुधार, पानी की खेली व पंप रिपेयर आदि कार्य।
  • बागवान विकास – बागवानी, बीज उत्पादन, मेंहदी उत्पादन, फलदार पौध, नर्सरी विकास, कृषि भूमि की फेसिंग, मुण्डेर का निर्माण/मरम्मत, विद्युत कनेक्शन, विद्युत लाईन मरम्मत, बिजली बिल भुगतान आदि कार्य
  • डेयरी विकास – दुधारू पशु खरीद, चिकित्सा, पशु बीमा, केटल शेड निर्माण, दुग्ध प्रसंस्करण यंत्र, चारा उत्पादन, मुर्गी पालन, मछली पालन, ऊंटगाडी- बैल गाडी खरीद/मरम्मत आदि कार्य। 
  • चारा संग्रहण एवं भण्डारण
  • कृषि उपज के विरूद्ध काश्तकार को रहन ऋण

देश की अर्थव्यस्था में खेती-किसानी की महत्वपूर्ण भूमिका है. किसानों की आय दोगुनी हो सके, इसके लिए कृषि क्षेत्र में भी अपग्रेडेशन का कार्य जारी है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार खेती की मशीनों पर बंपर सब्सिडी दे रही है. राज्य के किसान सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, डिस्क प्लाऊ/ डिस्क हैरो, रोटोवेटर, मल्टी क्रॉप  थ्रेसर, रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप  प्लांटर/ ट्रेक्टर ऑपरेटेड  रिपर, चिजल प्लाऊ जैसी खेती की मशीनों पर अनुदान ले सकते हैं. Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana

योजना का नामराजस्थान कृषि अनुदान 2023-24
उधेश्यकिसानो की आर्थिक मदद और कृषि को उन्नत बनाना
आवेदन की दिनांक
सरकारी वेबसाइटagriculture.rajasthan.gov.in
अधिक जानकारीएग्रीकल्चर पोर्टल – कृषि
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana

उद्देश्य : उन्नत कृषि यंत्रो के उपयोग से समय व श्रम की बचत

अनुदान : अनुमोदित कृषि यंत्रों को क्रय करने पर कृषकों की श्रेणी के अनुसार अधिकतम 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान।

Rajasthan Krishi yantra anudan Yojana पात्रता एवं चयन प्रक्रिया

  • आवेदक के पास स्वयं के नाम से कृषि भूमि हो/अविभाजित परिवार की स्थिति में राजस्व रिकॉर्ड में आवेदक का नाम होना आवश्यक है।
  • ट्रेक्‍टर चलित कृषि यंत्र हेतु अनुदान प्राप्‍त करने के लिये ट्रेक्‍टर का रजिस्‍ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिये।
  • एक कृषक को विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार ही अनुदान देय होगा। एक कृषक को एक वित्तीय वर्ष में समस्त योजनाओं में अलग प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा सकेगा। Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana
  • राजकिसान पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का रैण्डमाईजेषन उपरान्त ऑनलाईन वरीयता क्रम के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना : कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी, जल्द करें आवेदन राजस्थान सरकार Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana के तहत खेती की मशीनों पर 50% - 80% प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana के तहत खेती की मशीनों पर 50% – 80% प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है

Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana आवेदन प्रक्रिया

  • कृषक स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा।
  • आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
  • आवेदन के समय दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो), जाति प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (आर.सी.) की प्रति (ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए अनिवार्य)। कृषि यंत्र अनुदान ऑनलाइन राजस्थान

अन्य कृषि मंडियों के आज के भाव-

आपूर्ति स्त्रोत
  • राज्य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता/विक्रेता, जिनकी सूची राजकिसान साथी पोर्टल पर प्रदर्शित हो, से कृषि यंत्र क्रय करने पर ही अनुदान देय होगा।
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana कृषि यंत्रों का क्रय
  • कृषि यंत्रों का कृषि यंत्र सब्सिडी राजस्थान 2023 क्रय कृषि कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के उपरान्त ही करें
  • स्वीकृति की जानकारी मोबाइल संदेश / अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक के जरिये मिल सकेगी।
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana अनुदान का विवरण

Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana योजनावार एवं यंत्रों की श्रेणीवार देय अनुदान का विवरण

क्र.स.योजना/ गतिविधिएस.एम.ए.एम./एन.एफ.एस.एम. (तिलहन)
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana
यंत्रीकरण (ट्रेक्टर /पावर ऑपरेटेड  यंत्र)हार्सपावर रेन्जSC/ST/लघु/सीमान्त व महिला कृषकअन्य श्रेणी के कृषक
1सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15,000-28,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 12,000-22,400 रु. जो भी कम हो *
2डिस्क प्लाऊ/ डिस्क हैरो20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20,000-50,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 16,000-40,000 रु. जो भी कम हो *
3रोटोवेटर20 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 42,000-50,400 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 34,000-40,300 रु. जो भी कम हो *
4मल्टी क्रॉप  थ्रेसर20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 30,000-1,00,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 25,000-80,000 रु. जो भी कम हो *
5रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप  प्लांटर/ टेªक्टर ऑपरेटेड  रिपर20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 30,000-75,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 24,000-60,000 रु. जो भी कम हो *
6चिजल प्लाऊ20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. की क्षमता तकमूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 10,000-20,000 रु. जो भी कम हो *मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 8,000-16,000 रु. जो भी कम हो *
*  उपरोक्त वर्णित कृषि यंत्रों पर अधिकतम अनुदान की सीमा उनके ट्रैक्टर/पावर टिलर/शक्ति चलित यंत्र की बी.एच.पी. क्षमता पर आधारित है।
नोट- 1. अन्य सभी अनुमोदित कृषि यंत्रों पर अनुदान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन (SMAM) के प्रावधानों के अनुरूप देय होगा।
2. एन.एफ.एस.एम. (गेहूं एवं दलहन) योजनान्तर्गत रोटावेटर/टर्बो सीडर, मल्टीक्रोप थ्रेसर, सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल, डिस्क हैरो/डिस्क प्लो इत्यादि कृषि यंत्रों पर एस.एम.ए.एम. योजना के प्रावधानों के अनुसार अनुदान देय है।
Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana अनुदान का भुगतान 
  • कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी द्वारा यंत्र का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
  • सत्यापन के समय क्रय बिल प्रस्तुत करना होगा।
  • अनुदान का भुगतान कृषक के बैंक खाते में ऑनलाईन ही होगा।

आज का जीरा का भाव 2023 Aaj ke Jeera Bhav Today 2023

राजस्थान कृषि अनुदान 2023 में कैसें मिलेगा लाभ ?

किसान को राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद में सरकार विचार करेगी की इस योजना में किसान का चयन कैसे किया जाए, इस चयन में यदि किसान के आवेदन कम प्राप्त होते हैं तो वह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुदान देगी |यदि आवेदनों की संख्या अधिक हो जाए तो इसमें सरकार लॉटरी सिस्टम से किसानों को चयन करेगी |

राजस्थान कृषि अनुदान योजना 2023 टोल फ्री नंबर ?

राजस्थान कृषि मंत्रालय के अनुसार इस Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana का लाभ उठाने के लिए किसान दिए गए दिशा-निर्देशों  के अनुरूप आवेदन करना होगा | Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana

किसान को इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ-जानकारी लेनी है तो वह किसान कार्यालय से संपर्क कर सकता है-

किसान टोल फ्री नंबर – 18002802551

ग्वार का भाव आज का 2023 – Guar Ka Bhav Today

खेती की मशीनों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी

राजस्थान सरकार खेती की मशीनों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इसके लिए आवेदन के पास खुद के नाम खेती की जमीन होना आवश्यक है. इसके अलावा  ट्रैक्‍टर चलित कृषि यंत्र हेतु अनुदान प्राप्‍त करने के लिये ट्रैक्‍टर का रजिस्‍ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए.

सिर्फ इन विक्रेताओं से यंत्र खरीदने पर अनुदान

एक किसान को विभाग की किसी भी Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर 3 वर्ष की अवधि के दौरान केवल एक ही बार Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana देय होगा. किसान को एक वित्तीय वर्ष में समस्त योजनाओं में अलग प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा सकेगा. राज्य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता/विक्रेता, जिनकी सूची राजकिसान साथी पोर्टल पर प्रदर्शित हो, उससे ही कृषि यंत्र क्रय करने पर ही अनुदान देय होगा.

आज के अनार का मंडी भाव Today’s pomegranate market price

किसानों के पास ये डॉक्यूमेंट्स होने अनिवार्य

किसान राजकिसान साथी पोर्टल या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किए जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा. Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana आवेदन के समय किसानों के पास दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नहीं हो), जाति प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (आर.सी.) की प्रति (ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए अनिवार्य) जैसे डॉक्यूमेंट्स होने अनिवार्य है.

किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी राशि

आवेदन के बाद कृषि पर्यवेक्षक / सहायक कृषि अधिकारी द्वारा यंत्र का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन के समय खरीदे गए यंत्र का बिल देना होगा. अनुदान का भुगतान किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा.

राजस्थान में 80 प्रतिशत का अनुदान!

👉अच्छी खेती बाड़ी और बागवानी में उन्नत बीज, खाद और सिंचाई के साथ-साथ आधुनिक कृषि यंत्रों का भी महत्त्वपूर्ण योगदान है। खेती में यंत्रीकरण से उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में बढ़ोतरी होती है, लेकिन आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नही होने के कारण लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उन्नत एवं महंगे कृषि उपकरण खरीद पाना संभव नहीं हो पाता है।

👉ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को किराए पर सभी तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना की जा रही है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार किसानों को लाभान्वित करने के लिए क्रय विक्रय सहकारी समितियों (के.वी.एस.एस), ग्राम सेवा सहकारी समितियों (जी.एस.एस.) और कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) के माध्यम से कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित कर रही है।

👉कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए दिया जा रहा है 80 प्रतिशत का Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana :- राजस्थान सरकार द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समितियों (के.वी.एस.एस) और ग्राम सेवा सहकारी समितियों (जी.एस.एस.) को 10 लाख रुपये की लागत से कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना के लिए ट्रैक्टर मय कृषि यंत्रों के क्रय पर लागत का 80 प्रतिशत अधिकतम 8 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है।

👉राज्य में की गई 748 कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत किसानों को कम दर पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए गत 4 वर्षों में 43 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से 748 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए गए हैं।

👉राजस्थान में बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार राजस्थान कृषि तकनीक मिशन के तहत आगामी 2 वर्षों में जी.एस.एस. एवं के.वी.एस.एस के माध्यम से 1500 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है। जिसमें से मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 600 कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप अब तक 500 हायरिंग केंद्र स्थापित करने की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

इसके लिये कृषि यंत्र अनुदान योजना (Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana) भी चलाई जा रही है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर किसानों को मदद देती हैं. इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार (Haryana Government) भी आगे आई है और किसानों को खेती में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 फीसदी तक अनुदान (Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana) दे रही है. राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ पहुंचान के  लिये किसानों से आवेदन भी मांगे हैं.

Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana :  खेती-किसानी को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिये अब आधुनिक तकनीकों (Agriculture Techniques) और मशीनीकरण (Farm Machinery) पर जोर दिया जा रहा है. समृद्ध किसान तो खेती को ज्यादातर काम कृषि यंत्रों की मदद से करते ही हैं, साथ ही छोटे और सीमांत किसानों को भी आर्थिक सहायता (Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana) देकर मशीनीकरण अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है.

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना (Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत राज्य के किसानों को 11 कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. इन कृषि यंत्रों में खेत की तैयारी से लेकर बुवाई, छिड़काव और कटाई के लिये इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कृषि यंत्र शामिल है.

Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना : कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी, जल्द करें आवेदन 11

ये हैं प्रमुख कृषि यंत्र
हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana सब्सिडी (Subsidy on farm Machinery) पर उपलब्ध करवाये जा रहे कृषि यंत्रों में लेजर लैंड लेवलर(Laser Land Leveler), फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर (Fertilizer Broadcaster Machine), ट्रैक्टर ड्रिवन, राइस ड्रायर, ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर, पैडी ट्रांसप्लांटर(Paddy Transplanter), स्ट्रॉ बेलर, रिप्पर बाइंडर, हे-रैक मशीन, रोटावेर और मोबाइल श्रेडर भी शामिल है.

यहां करें अनुदान
हरियाणा Rajasthan Krishi Yantra Anudan Yojana (Haryana Agricultural Machinery Subsidy Scheme) के तहत 11 तरह के कृषि यंत्रों पर 80 फीसदी तक आर्थिक अनुदान (Subsidy on Agriculture Machinery) का लाभ लेने के लिये हरियाणा सरकार ने किसानों से आवेदन भी मांगे हैं. इसके लिये राज्य कृषि विभाग (Haryana Agriculture Department) की आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पोर्टल पर भी आवेदन करके लाभ ले सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

AGRICULTUREPEDIA.IN के नवीनतम अपडेट-

जीरा उत्पादन की उन्नत तकनीकी

Advanced technology of cumin production जीरा उत्पादन की उन्नत तकनीकी

सौंफ की उन्नत खेतीबाड़ी

Improved Cultivation of Fennel / सौंफ की उन्नत खेतीबाड़ी

अच्छी निर्यात मांग के कारण कीमतें बढ़ने के बाद मुनाफावसूली से जीरा में गिरावट आई

अच्छी निर्यात मांग के कारण कीमतें बढ़ने के बाद मुनाफावसूली से जीरा में गिरावट आई Jeera dropped on profit booking after prices rose due to good export demand

देवली टोंक कृषि मंडी आज के भाव

Deoli mandi ke latest bhav 2023 : mandi ke bhav आजके देवली मंडी भाव देवली KRISHI MANDI KE BHAV AAJ KE Deoli KRISHI MANDI BHAV देवली मंडी सबसे लेटेस्ट भाव कृषि उपज मंडी देवली agriculturepedia Rajasthan Mandi Bhav नवीनतम भाव उपलब्ध : Deoli Mandi Bhav

आज के रायसिंहनगर कृषि मंडी भाव

Raisinghnagar Mandi Ke Latest Bhav 2023 आजके गंगानगर मंडी भाव रायसिंहनगर KRISHI MANDI KE BHAV AAJ KE RAISINGHNAGAR KRISHI MANDI BHAV रायसिंहनगर मंडी सबसे लेटेस्ट भाव कृषि उपज मंडी रायसिंहनगर Rajasthan Mandi Bhav

आज के गंगानगर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के गंगानगर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Ganganagar Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के बारां कृषि मंडी भाव

BARAN mandi ke latest bhav 2023 आजके बारां मंडी भाव बारां KRISHI MANDI KE BHAV AAJ KE BARAN KRISHI MANDI BHAV बारां मंडी सबसे लेटेस्ट भाव कृषि उपज मंडी बारां Rajasthan Mandi Bhav नवीनतम भाव उपलब्ध : BARAN Mandi Bhav BARAN mandi ke latest bhav 2023

आज के बीकानेर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के बीकानेर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Bikaner Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के मेड़ता मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के मेड़ता मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest MERTA Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के फलोदी मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के फलोदी मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Phalodi Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के ब्यावर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के ब्यावर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Beawar Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के किशनगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Kishangarh Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के सुरतगढ़ कृषि मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के सुरतगढ़ मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Suratgarh Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के नोखा मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के नोखा मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Nokha Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के ओसियां मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के ओसियां मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Osian Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के बिलाड़ा मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के बिलाड़ा मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Bilara Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के भगत की कोठी मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के भगत की कोठी मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Bhagat Ki Kothi Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के जोधपुर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के जोधपुर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Jodhpur Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

आज के डेगाना मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के डेगाना मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Degana Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे

आज के नोहर मंडी के भाव 10 जून 2023

आज के नोहर मंडी के भाव 10 जून 2023 ☘️ Amazing Latest Nohar Mandi Ke Bhav 10-06-23 का मुंग, मोठ, जीरा, ग्वार, सोयाबीन, रायडा, पीली सरसों और सौंफ आदि का भाव विस्तार से देखे.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here new-gif.gif

आपके लिए उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े और शेयर करे

✍Imp. UPDATE किसान भाइयो के लिए खेतीबाड़ी और कृषि मंडी भाव के लिए टेलीग्राम चैनल बनाया है। आपसे आग्रह हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आप हमारे लेटेस्ट अपडेट के फ्री अलर्ट प्राप्त कर सकें टेलीग्राम चैनल के माध्यम से आपको किसान समाचार, किसान योजनाएँ, उर्वरक, कृषि मंडी के भाव और किसानो की सभी जानकारियोँ की अपडेट मिलती रहेगी और आप हमारी पोस्ट को अपने व्हाट्सअप  और फेसबुक पर कृपया जरूर शेयर कीजिए ⟳ Thanks By  AGRICULTUREPEDIA.IN Team Join Now

GETBESTJOB WHATSAPP GROUP 2021 GETBESTJOB TELEGRAM GROUP 2021

कृषि के इस अपडेट को आप अपने मित्रो, कृषको और उनके सोशल प्लेटफोर्म पर अवश्य शेयर करके आप किसान भाइयो का सकारात्मक सहयोग करेंगे|

❤️🙏आपका हृदय से आभार 🙏❤️

राजस्थान की महत्वपूर्ण मंडियों के भाव

🌾 आज 20 मई के भाव ☘️ श्री विजयनगर मंडी के भाव सरसों 4200 से 4630, गेहूं 2050 से 2280, नरमा 7500 से 7840, ग्वार 5100 से 5301, बाजरी 2000 से 2200, मुंग 6800 से 7700, जौ 1600 से 1850, चना 4500 से 4680, कपास 8000 से 8200 ☘️ अनूपगढ़ मंडी के भाव सरसों 4000 से 4650, ग्वार 5000 से 5265, नरमा 7200 से 7881, मुंग 7000 से 7880, गेहूं 1980 से 2260, चना 4500 से 4760, बाजरी 2100 से 2150, कपास 7500 से 8100 ☘️ ऐलनाबाद मंडी का भाव नरमा 7500 से 7800, सरसों 4000 से 4741, ग्वार 4900 से 5290, कनक 2150 से 2345, अरिंड 5700 से 6100, चना 4400 से 4700, मुंग 6500 से 7800 ☘️ आदमपुर मंडी का भाव नरमा 7500 से 7700, सरसों 4200 से 4850, ग्वार 5000 से 5311,गेहूं 2060 से 2300,जौ 1650 से 1800 🌾 अपडेट के लिए पढते रहे AGRICULTUREPEDIA

आज के ग्वार भाव

🌾 आज 20 मई ग्वार के भाव मेड़ता मंडी ग्वार का भाव : 5050 से 5530 डेगाना मंडी ग्वार का भाव : 4500 से 5480 नागौर मंडी ग्वार का भाव : 4800 से 5450 नोखा मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5480 बीकानेर मंडी ग्वार का भाव : 5400 से 5460 बिलाड़ा मंडी ग्वार का भाव : 5200 से 5400 जोधपुर मंडी ग्वार का भाव : 4800 से 5465 फलोदी मंडी ग्वार का भाव : 4900 से 5451 ओसियां मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5460 किशनगढ़ मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5370 ब्यावर मंडी ग्वार का भाव : 4900 से 5441 बिजयनगर मंडी ग्वार का भाव : 4800 से 5430 भगत की कोठी मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5420 नोहर मंडी ग्वार का भाव : 5400 से 5460 सूरतगढ़ मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5450 श्रीगंगानगर मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5651 रायसिंहनगर मंडी ग्वार का भाव : 5350 से 5501 आदमपुर मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5480 गोलूवाला मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5450 अनूपगढ़ मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5460 पदमपुर मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5440 करणपुर मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5435 ऐलनाबाद मंडी ग्वार का भाव : 5100 से 5466 गजसिंहपुर मंडी ग्वार का भाव : 5200 से 5435 बारां मंडी ग्वार का भाव : 5000 से 5435 🌾 अपडेट के लिए पढते रहे AGRICULTUREPEDIA
JOIN AGRICULTUREPEDIA FACEBOOK

आपकी बातें और सुझाव

No comments to show.

मध्य प्रदेश कृषि मंडियों के आज के भाव

      नवीनतम अपडेट

      Pin It on Pinterest

      Shares
      Share This

      Share This

      Share this post with your friends!